---विज्ञापन---

खेल

AFG vs ENG: लाहौर में जोफ्रा आर्चर का जलवा, चकनाचूर किया जेम्स एंडरसन का ऑलटाइम रिकॉर्ड,’अनोखा’ अर्धशतक पूरा

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे अहम मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने जेम्स एंडरसन का ऑलटाइम रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। आर्चर ने वनडे में विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लिया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 26, 2025 16:29
Jofra Archer

Jofra Archer 50 ODI Wickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के लिए करो या मरो मुकाबले में जोफ्रा आर्चर गेंद से जमकर कहर बरपा रहे हैं। आर्चर ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला है। पावरप्ले के अंदर ही इंग्लिश तेज गेंदबाज ने तीन अफगानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। तीन विकेट लेने के साथ ही आर्चर ने वनडे क्रिकेट में अपना अनोखा अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। आर्चर ने जेम्स एंडरसन का ऑलटाइम रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है।

आर्चर बने नंबर वन

दरअसल, जोफ्रा आर्चर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन की राह दिखाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। आर्चर इंग्लैंड की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ अपने 30वें मैच में हासिल किया है। आर्चर ने जेम्स एंडरसन के ऑलटाइम रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है।

---विज्ञापन---

एंडरसन ने वनडे में विकेटों का अर्धशतक 31वें मैच में पूरा किया था। इंग्लिश फास्ट बॉलर ने गुरबाज को क्लीन बोल्ड करते हुए सिर्फ 6 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, सेदिकुल्लाह अटल को महज 4 रन के स्कोर पर आर्चर ने चलता किया। पिछले मैच में 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले रहमत शाह को आर्चर ने सिर्फ 4 रन के स्कोर पर चलता किया।

इंग्लैंड के लिए जीत जरूरी

इंग्लैंड को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो अफगानिस्तान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इंग्लिश टीम को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन जोरदार रहा था। हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाज 352 रनों के लक्ष्य का भी बचाव करने में नाकाम रहे थे। जोस बटलर की सेना को अगर अफगानिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ता है, तो टीम का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 26, 2025 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें