---विज्ञापन---

WTC फाइनल से पहले जय शाह को मिली नई जिम्मेदारी, अब शामिल होंगे ICC अध्यक्ष

World Cricket Connects Advisory Board: आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नए विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है। जय शाह विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स बोर्ड के 13 संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 24, 2025 07:07
Share :
Jay Shah
Jay Shah

World Cricket Connects Advisory Board: बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नए विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है। जय शाह विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स बोर्ड के 13 संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, जिसकी अध्यक्षता पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा करेंगे। इस साल वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स का आयोजन 7 और 8 जून को लॉर्ड्स में होगा, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से ठीक पहले होगा।

पिछले साल शाह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे, जिसमें 100 से ज्यादा क्रिकेटरों ने खेल के बारे में चर्चा करने के लिए हिस्सा लिया था। अन्य संस्थापक सदस्यों में सौरव गांगुली, ग्रीम स्मिथ एंड्रयू स्ट्रॉस और इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट शामिल हैं। विश्व क्रिकेट समिति को अब विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स बोर्ड ने बदल दिया है।

---विज्ञापन---

एमसीसी चेयरमैन का बयान

मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के चेयरमैन मार्क निकोलस ने कहा कि “वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स एडवाइजरी बोर्ड के गठन में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। हमने अपने खेल से संबंधित कई अलग-अलग क्षेत्रों में क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ लोगों का एक प्रभावशाली समूह इकट्ठा किया है। मुझे इस अनुभवी समूह के साथ काम करने में खुशी हो रही है और मैं इस बात से उत्साहित हूं कि हम वैश्विक खेल के लाभ के लिए सामूहिक रूप से क्या हासिल कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें:- ‘क्वालिटी देखकर चांस मिलना…’, लगातार भारतीय टीम से नजरअंदाज होने पर ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी

विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार बोर्ड के संस्थापक सदस्य

कुमार संगकारा (अध्यक्ष), अनुराग दहिया (आईसीसी मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी), क्रिस डेह्रिंग (सीडब्ल्यूआई सीईओ), सौरव गांगुली, संजोग गुप्ता (जियोस्टार सीईओ – खेल), मेल जोन्स, हीथर नाइट, ट्रुडी लिंडब्लेड (क्रिकेट स्कॉटलैंड सीईओ), हीथ मिल्स (विश्व क्रिकेटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष), इम्तियाज पटेल (पूर्व सुपरस्पोर्ट अध्यक्ष), जय शाह, ग्रीम स्मिथ, एंड्रयू स्ट्रॉस।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्यों पहले टी-20 में शमी हुए टीम से ड्रॉप? इरफान पठान ने असल वजह का किया खुलासा

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 24, 2025 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें