Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया, जिसमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था। दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, अभी बुमराह की इस वनडे सीरीज में खेलने की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है। वहीं, हर्षित राणा के वनडे में डेब्यू करने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में न खेलने की संभावना जताई है।
क्या चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे बुमराह?
जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंजरी हो गई थी। जिसके चलते बुमराह को सीरीज के आखिरी टेस्ट में मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। दरअसल, बुमराह इन दिनों पीठ में ऐंठन से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उनको इंग्लैंड के साथ खेली गई टी20 सीरीज को भी मिस करना पड़ा था। वहीं, अब वनडे सीरीज में भी उनका खेल पाना मुश्किल माना जा रहा है।
Virat Kohli congratulating Yashasvi Jaiswal & Harshit Rana & hugging them on ODI debut for India.❤️
– King Kohli is always there for youngsters..!!!! 🐐 pic.twitter.com/9wEJpkVL8v
---विज्ञापन---— Cric Lover (@cricloverforu) February 7, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: दूसरे वनडे में खेलेगा टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट
बुमराह को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि “हर्षित राणा के डेब्यू से मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होने की संभावना बहुत कम है। आप सोच रहे हैं कि अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं हैं और आपको हर्षित को लेना है, क्योंकि वह इस समय सिराज से आगे हैं, तो उन्हें डेब्यू के बिना लेने से आपकी धड़कनें तेज हो जाएंगी। हर्षित के डेब्यू से मुझे संकेत मिलता है कि बुमराह शायद टीम में नहीं होंगे।”
Akash Chopra and Suresh Raina talking on team selection in Champions Trophy. pic.twitter.com/hUopIByAcR
— Aashutosh Goswami (@imAashutoshh) February 6, 2025
डेब्यू मैच में राणा ने चटकाए 3 विकेट
नागपुर में पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए तेज गेंद हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया था। जायसवाल के लिए डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन हर्षित राणा ने जरूर धमाल मचाया। हालांकि, इस मैच में हर्षित गेंदबाजी के दौरान महंगे भी साबित हुए थे। डेब्यू मैच में हर्षित ने 7 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: वनडे में रोहित ने हासिल की खास उपलब्धि, MS Dhoni से निकले आगे