Pitch Tampering in Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर की टीम ने क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली बड़ौदा टीम पर बड़ा आरोप लगाया है। यह सब तब हुआ जब जम्मू-कश्मीर के कोच अजय शर्मा ने पिच के रंग में बदलाव देखा, जिसके बाद उन्होंने बड़ौदा की टीम पर पिच के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि उन्होंने बाद में ऑन-फील्ड अंपायर पश्चिम पाठक और रवि तेजा और मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह के सामने भी इस मुद्दे को उठाया।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अधिकारी ने पिच को लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के कोच द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। आउटफील्ड गीला था और ठंड की वजह से पिच पर नमी थी और यहां तक कि आउटफील्ड भी गीली थी। अंपायर को भी ऐसा ही लगा। जिसने भी क्रिकेट खेला है, वह समझ सकता है कि सर्दियों के दौरान पिच पर नमी होती है और कभी-कभी आउटफील्ड को सूखने में समय लगता है।’
PITCH TAMPERING CHARGES AGAINST KRUNAL PANDYA LED BARODA? 😳
J & K – Baroda are playing a must win game in the last round of Ranji group stage.
---विज्ञापन---TAP TO KNOW MORE ⬇️https://t.co/pUUAnds9hL
— Cricket.com (@weRcricket) February 1, 2025
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली से मिलने की कोशिश हुई नाकाम, बाद में पुलिस ने फैन पर बरसाए लात-घूंसे
‘कभी-कभी मैच में देरी होती है’
उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी मैच में देरी होती है, लेकिन इसे पिच-फिक्सिंग कहना और इसके लिए एसोसिएशन को दोषी ठहराना पूरी तरह गलत है। हम इन आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे। हम जम्मू-कश्मीर के कोच द्वारा किए गए कमेंट के लिए बीसीसीआई से संपर्क करेंगे।’
बड़ौदा को हर हाल में चाहिए जीत
इस पूरी घटना की वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई, जहां मैच सुबह 10.55 बजे फिर से शुरू हुआ। रणजी ट्रॉफी के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो बड़ौदा के लिए अगले राउंड में जगह बनाना मुश्किल है। ग्रुप से मुंबई ने मेघालय को हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है और अगर यह मैच ड्रॉ रहा तो जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ जाएगा। बड़ौदा को अगले राउंड में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत है। उसे इस मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जीतने के लिए 365 रनों का टारगेट मिला है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन