---विज्ञापन---

खेल

WWE में इतिहास रचने के लिए चैंपियन तैयार, Rhea Ripley के खिलाफ मैच से पहले भरी हुंकार

WWE Evolution 2025 में रिया रिप्ली और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होगा। यह मेन इवेंट में देखने को मिलने वाला है। स्काई ने अब हुंकार भरते हुए इतिहास बनाने का दावा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 13, 2025 16:01
WWE, Rhea Ripley, Iyo Sky
इयो स्काई को मिलेगी रिया रिप्ली पर जीत? (Image via WWE.com)

Iyo Sky vs Rhea Ripley: WWE Evolution 2025 के आयोजन में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। यह कंपनी के इतिहास का दूसरा ऑल विमेन प्रीमियम लाइव इवेंट है। फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। WWE ने ऐलान कर दिया है कि इयो स्काई और रिया रिप्ली के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच मेन इवेंट में देखने को मिलेगा। इसके पहले अब स्काई ने हुंकार भरी है और खुद को इतिहास रचने के लिए तैयार बताया है।

इयो स्काई ने Evolution 2025 को लेकर दिखाया उत्साह

इयो स्काई ने सोशल मीडिया पर अपनी 2018 और अभी की कुछ फोटो पोस्ट की। इसी बीच उन्होंने कहा कि वो Evolution 2 में जीत दर्ज करके इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं घबराई हुई और उत्साहित हूं। हालांकि, इससे ज्यादा मैं तैयार हूं। मैं जापान से यूनाइटेड स्टेट्स सिर्फ एक कारण से आई थीं – WWE में इतिहास रचने। पहले Evolution में मैंने मेई यंग क्लासिक का फाइनल लड़ा था और अब दूसरे Evolution में मैं विमेंस चैंपियन के रूप में जाने वाली हूं। हम दोबारा करके दिखाएंगे। नया इतिहास और बड़े पल देखने को मिलेंगे।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by WWE (@wwe)

रिया रिप्ली से कभी नहीं हारी हैं इयो स्काई

इयो स्काई और रिया रिप्ली काफी पुरानी दुश्मन हैं। उनके बीच कई बार मैच हो चुके हैं और उन्होंने हमेशा ही प्रभावित किया है। हालांकि, WWE टीवी पर अब तक रिप्ली ने कभी भी स्काई को सिंगल्स मैच में नहीं हराया है। स्काई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। स्काई, रिप्ली के खिलाफ अपनी जीत की स्ट्रीक को Evolution में जारी रखना चाहेंगी, वहीं रिया की कोशिश होगी कि वो एक बार तो जापान की सुपरस्टार को टीवी पर हराने में सफल रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)

WWE Evolution 2025 में होंगे कौन-कौन से मैच?

रिया रिप्ली और इयो स्काई के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के अलावा भी 6 मुकाबले देखने को मिलेंगे। नीचे उनकी लिस्ट है:

1. टिफनी स्ट्रैटन vs ट्रिश स्ट्रेटस (WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

2. बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया vs बेली (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)

3. जेसी जेन vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)

4. राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज vs काबुकी वॉरियर्स vs सोल रुका और जारिया vs शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)

5. जेड कार्गिल vs नेओमी (नो होल्ड्स बार्ड मैच)

6. विमेंस बैटल रॉयल मुकाबला (विजेता को Clash in Paris में विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा)

ये भी पढ़ें:- WWE Evolution 2025 में इन 4 खूबसूरत सुपरस्टार्स को नहीं मिली जीत, तो Triple H पर फूटेगा फैंस का गुस्सा!

First published on: Jul 13, 2025 04:01 PM

संबंधित खबरें