Ishan Kishan IPL 2025: आईपीएल 2025 में ईशान किशन फुल तबाही मचाने के मूड में हैं। प्रैक्टिस मैचों में ईशान का बल्ला रोके नहीं रुक रहा है। ईशान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव खेला है। विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल करने की खातिर मेगा ऑक्शन में एसआरएच ने 11.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। शनिवार को खेले गए अभ्यास मुकाबले में ईशान ने 23 गेंदों पर 64 रन की तूफानी पारी खेली थी, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 30 गेंदों पर 73 रन ठोके थे। तीन दिन बाद एक और प्रैक्टिस मैच में ईशान के बल्ले ने खूब तबाही मचाई है।
ईशान ने मचाया धमाल
ईशान किशन ने मंगलवार को खेले गए इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में जमकर धमाल मचाया। विकेटकीपर बैटर ने सिर्फ 19 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, दूसरी इनिंग में उन्होंने 33 गेंदों पर 64 रन ठोके। ईशान अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने मैदान के चारों कोने में दमदार शॉट लगाए। ईशान ने अभिषेक शर्मा के एक ओवर में लगातार चार चौके भी जमाए। ईशान ने प्रैक्टिस मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टॉप ऑर्डर में खेलने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। पिछले सीजन हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी का आगाज किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशान को सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौंपी जाती है या फिर वह नंबर तीन पर उतरते हैं।
Ishan Kishan in the Intra Squad Matches:
– 64(23).
– 70(30).
– 49(19).
– 64*(33).---विज्ञापन---– ISHAN KISHAN IS COMING TO ROAR IN IPL 2025…!!!! 🔥 pic.twitter.com/gojZdrVovb
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 18, 2025
Ishan Kishan smashed 49 in 19 balls in the SRH Intra squad match. 🔥 pic.twitter.com/UJabOpRRI7
— Sports Culture (@SportsCulture24) March 18, 2025
मुंबई ने किया था रिलीज
ईशान किशन को मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने इस बार रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2024 में ईशान ने खेले 14 मैचों में 148 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 320 रन ठोके थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक फिफ्टी निकली थी। ईशान की काबिलियत को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में उनके लिए पानी की तरह पैसा बहाया और उन्हें 11.25 करोड़ में खरीदा। ईशान ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू साल 2016 में किया था और पहले दो सीजन वह गुजरात लांयस की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद साल 2018 से ईशान मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे थे।