---विज्ञापन---

खेल

IPL कमेंट्री से हटाए जाने पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, इस खिलाड़ी की तरफ किया इशारा

आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से दिग्गज इरफान पठान को बाहर कर दिया गया था। जिसको लेकर अब पहली बार इरफान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक खिलाड़ी की तरफ भी इशारा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 16, 2025 10:42
Irfan Pathan
Irfan Pathan

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान को अक्सर क्रिकेट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए देखा जाता है। लोग उनकी कमेंट्री को काफी पसंद भी करते हैं, हालांकि आईपीएल 2025 के कमेट्री पैनल से इरफान पठान को बाहर कर दिया गया था, जो फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला भी था। इसके बाद फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल भी उठे थे कि आखिर क्यों उनको कमेंट्री पैनल से बाहर रखा गया है? जिसके बाद इरफान ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। वहीं अब इसको लेकर इरफान पठान ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

किस खिलाड़ी की वजह से हटाए गए थे इरफान?

हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि “अगर मैं 14 में से 7 मैचों में आपकी आलोचना कर रहा हूँ, तो भी मैं नरमी बरत रहा हूँ। प्रसारणकर्ता के तौर पर यही हमारा काम है।” इस दौरान इरफान पठान ने संकेत दिया कि कमेंट्री पैनल से उनका बाहर होना शायद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की आलोचना के कारण हुआ होगा, जो मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं।

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा कि “कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। मेरे बाद जितने भी बड़ौदा खिलाड़ी आए हैं, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या या हार्दिक पांड्या, उनमें से कोई भी यह नहीं कह सकता कि इरफान-यूसुफ ने उनकी मदद नहीं की।” उनका मानना है कि खिलाड़ियों की आलोचना करने में कोई बुराई नहीं है। जब खिलाड़ी क्रिकेट खेलता है तो उसको इन सब चीजों से गुजरना पड़ता है।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2024 में हार्दिक का किया था बचाव

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था, जिससे फैंस काफी निराश थे और इस सीजन हार्दिक के साथ-साथ मुंबई इंडिया का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था। आईपीएल 2024 के दौरान लगातार हार्दिक को ट्रोल किया गया था, हालांकि उस दौरान इरफान पठान ने पांड्या का सपोर्ट करते हुए उनका बचाव किया था।

ये भी पढ़ें:-एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन ने मचाया ‘हाहाकार’, अब कैसे इग्नोर करेंगे सिलेक्टर्स?

First published on: Aug 16, 2025 10:42 AM

संबंधित खबरें