Irfan Pathan: आईपीएल 2025 की शनिवार से शुरुआत हो रही है, जहां पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगी। इस लीग के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को बड़ा झटका लगा है, जहां उन्हें आईपीएल 2025 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। ऐसा होने के बाद सभी के मन में यही सवाल है कि आखिरकार वो क्यों कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं है।
बताया जा रहा है कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने की वजह से उनके खिलाफ ऐसा एक्शन लिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने जिस तरह से कुछ खिलाड़ियों को लेकर बातें कहीं, उससे परेशान होकर उनके खिलाफ शिकायत की गई है।
पठान ने खोला अपना यूट्यूब चैनल
इन सभी रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन इस बीच पठान ने अब अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोल लिया है। उन्होंने अपने नए चैनल ‘सीधी बात’ के लॉन्च की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ का सहारा लिया और फैंस से उन्हें प्यार और सपोर्ट देने का आग्रह किया। यूट्यूब चैनल खुलने के बाद उम्मीद है कि वो जल्द ही इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे, जिससे फैंस को सच्चाई का पता चल सकेगा।
Mic on, filter off. #SeedhiBaat with #IrfanPathan – jahan baatein hoti hain asli.
Link yahi hai boss: https://t.co/NQixk8f3aN pic.twitter.com/xiOg3Ymyuv---विज्ञापन---— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 22, 2025
IPL 2025 के लिए कमेंटेटर्स की पूरी लिस्ट
IPL 2025 के लिए नेशनल फीड कमेंटेटर: सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वॉटसन, संजय बांगर, वीरेंद्र सहवाग, वरुण आरोन, प्रज्ञान ओझा, अजय जड़ेजा, हरभजन सिंह, शिखर धवन, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, रॉबिन उथप्पा, आरोन फिंच, अंबाती रायडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला।
IPL 2025 के लिए वर्ल्ड फीड कमेंटेटर: रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, दीप दासगुप्ता, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क, आरोन फिंच, वरुण आरोन, अंजुम चोपड़ा, डब्ल्यू वी रमन, मुरली कार्तिक, इयोन मोर्गन, ग्रीम स्वान, हर्षा भोगले, साइमन डूल, पोमी मबांग्वा, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, इयान बिशप, एलन विल्किंस, डैरेन गंगा, केटी मार्टिन, नताली जर्मनोस।