---विज्ञापन---

खेल

‘अफरीदी ने खाया कुत्ते का मांस…’ इरफान पठान ने पाकिस्तानी प्लेयर के साथ हुई लड़ाई का किया खुलासा

इरफान पठान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शाहीद अफरीदी के साथ हुई लड़ाई का खुलासा किया है। इस दौरान इरफान ने शाहीद की बोलती बंद कर दी थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 16, 2025 12:57
Irfan Pathan-shahid afridi
Irfan Pathan-shahid afridi

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान का हाल ही में एक इंटरव्यू सामने आया है। इस दौरान इरफान पठान ने कई बड़े खुलासे किए। जिसमें से एक था साल 2006 में उनकी शाहीद अफरीदी के साथ फ्लाइट में हुई लड़ाई का। अक्सर मैदान और उसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों की आपस में भिड़ंत की खूब खबरें सामने आती थी। वैसे क्रिकेट के मैदान पर हमेशा ही इरफान का पलड़ा शाहीद अफरीदी पर भारी रहा है।

इरफान ने अफरीदी के साथ लड़ाई का किया खुलासा

लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी प्लेयर शाहीद अफरीदी के साथ हुई लड़ाई का खुलासा करते हुए इरफान पठान ने बताया “साल 2006 के दौरे पर हम कराची से लाहौर की फ्लाइट से जा रहे थे। दोनों टीमें साथ में यात्रा कर रही थीं। अफरीदी आए और मेरे सिर पर हाथ रखकर मेरे बाल बिगाड़ दिए। उन्होंने मुझसे पूछा, “कैसे हो बच्चे?” मैंने कहा, “तुम कब से मेरे बाप हो गए?”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने बताया “उस समय अब्दुल रज्जाक मेरे साथ बैठे थे। मैंने उनसे पूछा कि यहाँ किस तरह का मांस मिलता है। उन्होंने मुझे कई तरह के मांस के बारे में बताया। फिर मैंने पूछा कि क्या कुत्ते का मांस मिलता है। अफरीदी वहीं बैठे थे। रज्जाक यह सुनकर चौंक गए और बोले, ‘अरे इरफान, तुम ऐसा क्यों कह रहे हो? मैंने कहा अफरीदी कुत्ते का मांस खाया है, वह बहुत देर से भौंक रहा है।’ इसके बाद, अफरीदी कुछ नहीं बोल सका।”

पाकिस्तान के खिलाफ था इरफान का शानदार रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ इरफान पठान को खेलना काफी पसंद था और उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा था। इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 807 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक भी शामिल था। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 67 विकेट चटकाए थे। वहीं अफरीदी को इरफान ने 11 बार आउट किया था।

ये भी पढ़ें:-IPL कमेंट्री से हटाए जाने पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, इस खिलाड़ी की तरफ किया इशारा

First published on: Aug 16, 2025 12:57 PM

संबंधित खबरें