---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: चोट है या कोई और वजह? KKR के खिलाफ मैच से पहले एमएस धोनी ने नहीं की ट्रेनिंग, कोच का बयान आया सामने

MS Dhoni: CSK के कप्तान एमएस धोनी ने कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया। इस पर अब टीम के कोच ने अपडेट दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 7, 2025 11:56
MS Dhoni

MS Dhoni: आईपीएल 2025 से पहले ही बाहर हो चुकी पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। इस मैच से पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कथित तौर पर ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। धोनी की फिटनेस को लेकर अब टीम के बॉलिंग कोच एरिक सिमंस ने कंफर्म कर दिया है कि वो कोलकाता के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरेंगे।

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सिमंस ने धोनी के प्रैक्टिस सेशन छोड़ने की चिंताओं को खारिज कर दिया। उन्होंने सीएसके कप्तान के ट्रेनिंग छोड़ने के पीछे के तर्क को भी समझाया। उन्होंने कहा, ‘हां, कल उनके खेलने की उम्मीद है। धोनी के मामले में वह अपनी स्थिति को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। वह जानते हैं कि वह कहां हैं। अपनी तैयारियों के मामले में वह हमेशा किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत में बहुत मेहनत करते हैं और फिर खुद को एडजस्ट करते है। वो खुद को ऐसी जगह पर ले जाते हैं, जहा वह तैयार होते हैं। इसलिए कोई समस्या नहीं है, वह बस जानते हैं कि वह कब तैयार हैं और कब नहीं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में छाया मातम, भारतीय जमकर ले रहे मजे

यही उनकी क्षमता और खासियत है- सिमंस

सीएसके के बॉलिंग कोच ने आगे कहा, ‘आप एमएस धोनी को एक क्रिकेटर के रूप में देखते हैं। हम हमेशा उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं जो एक असाधारण व्यक्ति हैं। टीम पर उनका प्रभाव, रुतुराज गायकवाड़ को निखारने की उनकी क्षमता, युवा क्रिकेटरों को निखारने की उनकी क्षमता, यही उनकी खासियत है।’

आईपीएल 2025 के लिए CSK का फुल स्क्वॉड- आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पाथिराना, रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, उर्विल पटेल, नाथन एलिस, आंद्रे सिद्दार्थ।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 पर मंडराया बंद होने का खतरा, भारत-पाक के बीच जंग के आसार

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 07, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें