---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: आईपीएल के इतिहास का कौन है सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज? जहीर खान ने दिया जवाब

Jasprit Bumrah: आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इसी बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 16, 2025 21:08

Jasprit Bumrah: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को नजरअंदाज करते हुए 31 वर्षीय भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज करार दिया है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया। 2013 सीजन में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में ड्वेन ब्रावो (183), भुवनेश्वर कुमार (181) और लसिथ मलिंगा (170) बुमराह से आगे हैं, लेकिन जहीर खान के अनुसार, बुमराह इस टूर्नामेंट के अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।

---विज्ञापन---

बुमराह ने नहीं जीती है पर्पल कैप

अपने खेल के दिनों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके जहीर खान ने क्रिकबज शो के दौरान जसप्रीत बुमराह को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज चुना। बुमराह के अलावा लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर में कम से कम एक बार पर्पल कैप जीती है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर बुमराह के प्रभाव ने उन्हें आईपीएल में खेलने वाले सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है।

 

---विज्ञापन---

2013 में किया था डेब्यू

अहमदाबाद के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण किया था और विराट कोहली के रूप में अपना पहला विकेट बनाया था, आईपीएल में दो बार पांच विकेट लेने वाले चार गेंदबाजों में से एक हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.30 का है। बुमराह आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वह अंबानी के स्वामित्व वाली इस फ्रेंचाइजी के साथ पांच आईपीएल खिताब जीतने वाले तीन खिलाड़ियों में से एक हैं।

कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं बुमराह

पीठ के निचले हिस्से में चोट के चलते जसप्रीत बुमराह फिलहाल खेल से बाहर हैं और फिटनेस समस्याओं के कारण फ्रेंचाइज़ी के शुरुआती कुछ मैचों में उनके खेलने की संभावना कम है। उनकी अनुपस्थिति में, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उनका साथ देंगे।

First published on: Mar 16, 2025 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें