IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना शुरुआती मुकाबलों में मैदान पर उतरेंगी। इनमें मुंबई इंडियंस के मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल होने के बाद अब तक वापसी नहीं कर सके हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी बयान दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि शुरुआती कुछ मैचों में बुमराह का न खेल पाना उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
महेला जयवर्धने ने कही ये बात
मुंबई में आईपीएल 2025 सीजन को लेकर हुई अपनी टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेला जयवर्धने से जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बुमराह फिलहाल एनसीए में हैं और उन्होंने धीरे-धीरे गेंदबाजी शुरू कर दी है। हमें बीसीसीआई की मेडिकल टीम के फीडबैक का इंतजार करना होगा, जिसकी जानकारी हम लगातार हासिल कर रहे हैं। वह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने पिछले कई सालों में हमारी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी वापसी का हमें इंतजार रहेगा, लेकिन इस दौरान टीम के अन्य खिलाड़ियों के पास भी खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।
Player of the Series 🏅
---विज्ञापन---Jasprit Bumrah – a notch above the rest in the #AUSvIND series 🙌
More ➡️ https://t.co/wXHhtLNeEI#WTC25 pic.twitter.com/UYdH9tafUb
— ICC (@ICC) January 5, 2025
2013 में किया था डेब्यू
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपना डेब्यू साल 2013 के सीजन में किया था और तब से वह लगातार मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बने हुए हैं। अब तक खेले गए 133 मैचों में उन्होंने 165 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, शुरुआती मुकाबलों में बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद मुंबई इंडियंस के पास तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालने के लिए ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और रीस टॉप्ली जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं। आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
मुंबई की स्क्वाड:
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, बेवॉन-जॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, रॉबिन मिन्ज,रयान रिकेल्टन, श्रिजित कृष्णन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश,जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, मुजीब उर रहमान, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू, अर्जुन तेंदुलकर