---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: कभी विराट कोहली के साथ खेला क्रिकेट, अब सीजन-18 में अंपायरिंग करेगा ये खिलाड़ी

IPL 2025: अंडर-19 विश्व कप 2008 में विराट कोहली के साथ खेलने वाला खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 सीजन-18 में अंपायरिंग करता हुआ दिखाई देने वाला है। आईपीएल में ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुका है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 19, 2025 09:46
Virat Kohli
Virat Kohli

IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन-18 का आगाज 22 मार्च को हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आरसीबी की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार करने वाले हैं। वहीं विराट कोहली भी आरसीबी के लिए अपना लगातार 18वां सीजन खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं, इस बार आईपीएल 2025 में विराट का एक साथी खिलाड़ी अंपायरिंग करता हुआ दिखाई देने वाला है।

विराट का साथी खिलाड़ी करेगा अंपायरिंग

साल 2008 का अंडर-19 विश्व कप भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में जीता था। उस दौरान विराट कोहली की टीम में तन्मय श्रीवास्तव भी शामिल थे। जिन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी शानदार पारी खेली थी। फाइनल में उन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए थे। वहीं, अब तन्मय श्रीवास्तव की आईपीएल 2025 में वापसी हो रही है और हालांकि वे खिलाड़ी नहीं बल्कि अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे। तन्मय आईपीएल 2008 और आईपीएल 2009 में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-इंग्लैड के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, 13 हजार से ज्यादा बनाए रन

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तन्मय श्रीवास्तव के लिए खास पोस्ट शेयर करके लिखा “एक सच्चा खिलाड़ी कभी मैदान नहीं छोड़ता-बस खेल बदल देता है। तन्मय श्रीवास्तव को शुभकामनाएं, क्योंकि वह उसी जुनून के साथ नई भूमिका निभा रहे हैं!”

तन्मय श्रीवास्तव का आईपीएल करियर

तन्मय श्रीवास्तव का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने महज 7 मैच ही खेले थे। 7 मैचों की 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए तन्मय श्रीवास्तव ने महज 8 रन बनाए थे। इसके अलावा तन्मय ने 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4918 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पूर्व RCB खिलाड़ी ने टीम पर लगाए गंभीर आरोप, क्यों नहीं जीत पाई आजतक ट्रॉफी?

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 19, 2025 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें