IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीती रात 65वें मुकाबले में लखनऊ के एकाना स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ टीम टॉप-2 से बाहर हो गई। वहीं इस मैच में आरसीबी के एक मैच विनर खिलाड़ी की चोट ने अब प्लेऑफ से पहले टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस खिलाड़ी की चोट कितनी गंभीर है और क्या आने वाले मैचों में ये खेल पाएगा?
टिम डेविड की चोट ने बढ़ाई टेंशन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि बल्लेबाजी करने जरूर टिम डेविड आए थे, लेकिन तब भी वे परेशानी में दिख रहे थे। बल्लेबाजी के दौरान वे सही से पैर नहीं चला पा रहे थे। जिसके चलते वे 5 गेंदों का सामना करके महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अब आरसीबी चाहेगी कि टिम की चोट ज्यादा गंभीर न हो और वे प्लेऑफ तक पूरी तरह से फिट हो जाए। अभी तक टिम डेविड की चोट पर कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है। टिम इस सीजन आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जब-जब टीम मुश्किल में फंसी है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
🚨 Injury scare for RCB! Tim David pulls his hamstring in the final over. Hats off to Pat Cummins for his sportsmanship — he chose not to run a second! 👏 #IPL2025 #RCBvsSRH | 📸 : JioStar pic.twitter.com/V4hW7xyBAA
---विज्ञापन---— OneCricket (@OneCricketApp) May 23, 2025
आरसीबी को मिली थी 42 रन से हार
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी को 42 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में आरसीबी की तरफ से फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने अच्छी पारी खेली थी, इसके अलावा कोई ओर बल्लेबाज खासकमाल नहीं कर पाया था।
Tim David’s injury is looking scary 🙂
— RCBXTRA (@RCBXTRAOFFICIA) May 23, 2025
फिल सॉल्ट ने इस मैच में 62 और विराट कोहली ने 43 रन की पारी खेली थी। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। अब आरसीबी का आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा। फिलहाल 17 अंक के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: आज होगा टेस्ट टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान, कब-कहां देखें LIVE