IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज 2 मुकाबले होने वाले हैं। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा तो वहीं दूरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। पहला मुकाबला हैदराबाद में तो दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। आज फैंस का भरपूर मनोरंजन होने वाला है। फैंस के चहीते एमएस धोनी भी आज एक्शन में दिखाई देंगे। दोनों मैच अलग-अलग समय पर शुरू होंगे। सीजन-18 का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था, जो तय समय से थोड़ा देरी से शुरू हुआ था। ऐसे में सवाल ये है कि क्या आज होने वाले दोनों मैच तय समय पर शुरू होंगे।
SRH vs RR मैच का समय
आज का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 3 बजे होगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन नहीं बल्कि रियान पराग करते हुए दिखाई देंगे।
The day is here! ⚡
SRH takes on RR in our season opener!💥
Get ready for a high-voltage clash as the Orange Army sets the field on fire! 🔥#SRHvsRR pic.twitter.com/5XO75gK968— SunrisersHyd – OrangeArmy Forever (@Orangearmyforvr) March 23, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: विराट-सॉल्ट और रहाणे पर भारी पड़ा ये ‘धुरंधर’ बना प्लेयर ऑफ द मैच
CSK vs MI मैच का समय
आज का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा। इस मैच में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे, जिसके चलते सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
MATCH DAY 🔥 CSK vs MI 💛💙 pic.twitter.com/lBhn0QYqCi
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) March 22, 2025
केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया सीजन-18 का पहला मैच
आईपीएल 2025 सीजन-18 का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मैच से पहले ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शानदार ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिली थी। जिसके चलते मैच थोड़ा देरी से शुरू हुआ था। पहले मैच में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: हार के बाद कप्तान रहाणे का बड़ा बयान, बताया कहां हुई टीम से चूक?