IPL 2025 SRH vs RCB: आईपीएल 2025 में 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीद लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में झटका भी लगा है। इस मैच से पहले आरसीबी दूसरे पायदान पर थी, लेकिन सनराइजर्स के हाथों मिली हार के बाद टीम अब तीसरे पायदान पर खिसक गई है। वहीं हार के बाद इस मैच में आरसीबी की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा भी थोड़े निराश दिखे।
हार के बाद जितेश शर्मा का बड़ा बयान
जितेश शर्मा ने कहा “मुझे लगता है कि 20-30 रन ज्यादा थे, मेरे पास कोई जवाब नहीं है। हम जंग खाए हुए थे और मुझे लगता है कि तीव्रता नहीं थी, लेकिन यह गेम हारना अच्छा है। मैं परेशान था क्योंकि मैं आउट हो गया, मैं उस क्षेत्र में नहीं था जहां टिम डेविड घायल हो गए थे। मुझे लगता है कि यह गेम हारना अच्छा था, सकारात्मक बात यह है कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस हार के बाद मुझे लगता है कि यह झटका अच्छा है, हम आने वाले खेलों में अच्छे तरीके से वापसी करेंगे।”
Jitesh Sharma said, “it’s good to lose this match, sometimes losing is good, you can check and analyse where you’re lacking”. pic.twitter.com/KmbdY5T3fn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2025
---विज्ञापन---
आरसीबी का मिडिल ऑर्डर रहा फ्लॉप
इस मैच में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई थी। पहले विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच में 80 रन की साझेदारी महज 7 ओवर में ही हो गई थी, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ आरसीबी का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। रोमारियो शेफर्ड तो इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे, इसके अलावा टिम डेविड ने 1 रन, क्रुणाल पांड्या ने 8 रजत पाटीदार ने 18 रन ही बनाए थे।
Brilliant Bowling 🤝 Excellent Fielding 🫡
Eshan Malinga turns things around for #SRH with a double-wicket over 🧡
Updates ▶ https://t.co/sJ6dOP9ung#TATAIPL | #RCBvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/ICjk0zQ3PJ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2025
ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 48 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस पारी के चलते उनके प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH: सॉल्ट-कोहली पर भारी पड़ी ईशान किशन की धांसू पारी, लखनऊ में उदय हुआ हैदराबाद का ‘सूरज’