IPL 2025 MI vs PBKS: पंजाब किंग्स के आईपीएल 2025 में लीग मैच अब पूरे हो चुके हैं। अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। वहीं इस जीत के साथ पंजाब किंग्स टेबल टॉपर बन गई। वहीं देखा गया है कि पिछले 2 मैचों में युजवेंद्र चहल को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है, जिसके बाद फैंस जानना चाहते है कि आखिर चहल को 2 मैचों से क्यों बाहर रखा गया है? इसको लेकर मैच के बाद शशांक सिंह ने टीम कल्चर का हवाला देते हुए बड़ा बयान दिया।
शशांक ने बस ड्राइवर से कर दी चहल की तुलना
जयपुर में खेले गए इस मैच के बाद शशांक सिंह पंजाब किंग्स की तरफ से मीडिया से बातचीत करने आए। इस दौरान उन्होंने कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। मीडिया से बातचीत करते हुए शशांक ने बताया “श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग ने पहली टीम मीटिंग में साफ कर दिया था कि वे हमारे सबसे सीनियर खिलाड़ी युजी चहल और हमारे बस ड्राइवर के साथ सम्मान का व्यवहार करेंगे। उन्होंने इसे बनाए रखा है, उन्होंने युजी और हमारे बस ड्राइवर को समान सम्मान दिया है।” शशांक का मानना है कि रिकी ने सभी को एक-दूसरे का सम्मान करना सिखाया है।
Shashank Singh said, “Shreyas Iyer and Ricky Ponting in the first team meeting cleared that they’ll treat Yuzi Chahal, our most senior player and our bus driver the same way. They’ve maintained this, they’ve given the same respect to Yuzi and our bus driver”. pic.twitter.com/WXPieuvCWb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2025
---विज्ञापन---
आगे शशांक ने कहा “श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खेलना मेरे लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक है। वह सभी को स्वतंत्रता देता है, उसने पंजाब किंग्स की टीम में एक-दूसरे से प्यार करने और देखभाल करने की संस्कृति विकसित की है।”
Shashank Singh said, “Shreyas Iyer and Ricky Ponting in the first team meeting cleared that they’ll treat Yuzi Chahal, our most senior player and our bus driver the same way. They’ve maintained this, they’ve given the same respect to Yuzi and our bus driver”. pic.twitter.com/WXPieuvCWb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2025
आईपीएल 2025 में चहल ने चटकाए 14 विकेट
युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के सबसे सीनियर खिलाड़ी है, इस सीजन उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। अभी तक उन्होंने 12 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए चहल ने 14 विकेट चटकाए हैं। इस सीजन चहल का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। अब चहल प्लेऑफ में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- MI vs PBKS: भविष्यवाणी हुई सच तो शशांक सिंह का पहला रिएक्शन आया सामने, देखें VIDEO