IPL 2025 MI vs PBKS: आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल किया। जिसके साथ ही पंजाब किंग्स का टॉप-2 में रहना अब तय हो गया है। अब आरसीबी और एलएसजी के बीच होने वाले आखिरी लीग मैच से पता चलेगा कि कौनसी टीम टॉप-2 में रहेगी। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने पहले ही अपनी टीम के टॉप-2 में रहने की भविष्यवाणी कर दी थी, जो अब सच भी हो गई है। भविष्यवाणी सच होने के बाद शशांक का पहला रिएक्शन सामने आया है।
शशांक की भविष्यवाणी हुई सच
दरअसल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शशांक सिंह इंटरव्यू देने पहुंचे थे। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए शशांक ने कहा था कि इस बार पंजाब किंग्स टॉप-2 में फिनिश करेगी। जो अब सच साबित हो गया है। वहीं पंजाब किंग्स की जीत के बाद अब शशांक सिंह का ये इंटरव्यू एकबार फिर से वायरल होने लगा है। पंजाब किंग्स ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शशांक का ये पुराना वीडियो शेयर किया है।
𝐁𝐞𝐥𝐢𝐞𝐯𝐞𝐝 𝐢𝐭! 𝐋𝐢𝐯𝐞𝐝 𝐢𝐭! 😤@shashank2191 pic.twitter.com/2dE7K0s5nk
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 26, 2025
---विज्ञापन---
शशांक का पहला रिएक्शन सामने आया
पंजाब किंग्स के टॉप-2 में पहुंचने के बाद शशांक सिंह ने कहा इस सीजन हम एक टीम के रूप में खेले। ऑक्शन के बाद हमने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और इस साल खिताब जीतने के बारे में बात की। हमारा पहला लक्ष्य टॉप-2 में आना था, और हमने वह बाधा पार कर ली है।”
Shashank Singh said, “after the auction, we manifested it on our WhatsApp group to finish in Top 2 first and then win the IPL”. pic.twitter.com/RCSzD7SFQb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2025
पंजाब किंग्स को मिलेंगे 2 मौके
पंजाब किंग्स 11 साल के बाद क्वालीफायर 1 में पहुंची है। जिसके बाद टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलने वाले हैं। इससे पहले साल 2014 में पंजाब किंग्स क्वालीफायर 1 में पहुंची थी। अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स पहली बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बजी खतरे की घंटी, एलिमिनेटर मुकाबलों के आंकड़े बढ़ा रहे टेंशन