---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ गिल की कप्तानी को लेकर सहवाग ने कहा कुछ ऐसा, मच गया बवाल

IPL 2025: गुजरात की टीम को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद सहवाग ने गिल की कप्तानी पर सवाल उठा दिए हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh
Updated: Mar 27, 2025 21:31

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम को सीजन की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी। इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गिल की कड़ी आलोचना की। उन्होंने गिल की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए मोहम्मद सिराज का नाम लेकर उनकी रणनीति पर नाराजगी जताई। सहवाग को इस बात से आपत्ति थी कि सिराज ने अपने पहले दो ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा दिया गया। सहवाग को गिल का यह फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया।

‘कप्तानी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी’

---विज्ञापन---

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे लगा कि शुभमन गिल की कप्तानी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। वह पूरी तरह से तैयार नहीं थे और उनकी सक्रियता भी नजर नहीं आई।” सहवाग ने गिल के फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब मोहम्मद सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने उनकी जगह अरशद खान को गेंदबाजी दी। अरशद ने पावरप्ले में 21 रन लुटा दिए, जिससे मैच का मोमेंटम ही बदल गया।”

 

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, “अगर सिराज नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्हें डेथ ओवरों के लिए बचाने का कोई मतलब नहीं था। अंत में वह चोटिल भी हो गए। इसलिए, गिल को गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करना चाहिए था, लेकिन उनकी कप्तानी में वह सक्रियता नजर नहीं आई।”

‘हार के बाद भी गिल का सकारात्मक रवैया’

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “गुजरात को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मौके मिले, लेकिन उन्होंने उन्हें भुनाया नहीं। पारी के आखिरी हिस्से में टीम ने जरूरत से ज्यादा रन लुटा दिए। वहीं, बीच के तीन ओवरों में सिर्फ 18 रन बने, और शुरुआती तीन ओवरों में भी ज्यादा रन नहीं आए। इन गलतियों की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।”

हालांकि हार के बावजूद शुभमन गिल ने अपनी टीम के प्रदर्शन को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा, “आज के मैच में हमारे लिए कई अच्छी बातें रहीं। बेंच पर बैठे खिलाड़ी के लिए आकर यॉर्कर फेंकना आसान नहीं होता। यह पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है, और हमने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए।”

मैच का पूरा हाल

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने शानदार 97 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 232 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैच हार गई। साई सुदर्शन ने 74 रन और जोस बटलर ने 54 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल 33 रन बनाकर आउट हुए।

 

First published on: Mar 27, 2025 09:31 PM

संबंधित खबरें