IPL 2025 LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत वैसे तो इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन आखिरी मैच में जिस तरह से उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके शतक लगाया उससे हर कोई पंत का फैन हो गया। शतक लगाने के बाद जिस तरह से पंत ने गुलाटी मारकर सेलिब्रेट किया था वो मंजर देखने लायक था। वहीं ऋषभ पंत की इस शतकीय पारी से टीम के मालिक संजीव गोयनका भी काफी गदगद दिखे, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर खास कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर की। जो काफी वायरल हो रही है।
संजीव गोयनका की खास पोस्ट
आरसीबी के खिलाफ आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक देखने को मिला, जो 7 साल के बाद आया। मैच के दौरान पंत के बल्ले से कमाल के शॉट्स देखने को मिले। पंत ने आरसीबी के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 61 गेंदों पर 118 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। पंत की इस पारी ने टीम के मालिक संजीव गोयनका का भी दिल जीत लिया था, जिसके बाद उन्होंने पंत को लेकर खास पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट के कैप्शन में संजीव गोयनका ने एक शब्द लिखा, जो था ‘Pant’astic!
‘Pant’astic! 👏🏻 #LSGvsRCB pic.twitter.com/d83M19sKP8
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) May 27, 2025
---विज्ञापन---
इस मैच से पहले फ्लॉप थे पंत
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था, लेकिन पूरे सीजन पंत का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। आरसीबी के साथ हुए मैच से पहले पंत के बल्ले से 12 पारियों में महज 148 रन ही निकले थे, लेकिन आखिरी लीग मैच में पंत अपने पुराने अंदाज में दिखे और उन्होंने 118 रन ठोक डाले।
𝘿𝙖𝙧𝙧 𝙠𝙚 𝙖𝙖𝙜𝙚 𝙟𝙞𝙩𝙚𝙨𝙝 𝙝𝙖𝙞 🥵
RCB clinch 2nd spot thanks to #JiteshSharma‘s spectacular innings 🔥
WATCH HIM IN 👉 #Qualifier1 | #PBKSvRCB | Thu, May 29 | 6 PM on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/85jyjyvf4w
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 27, 2025
पंत का शतक भी नहीं आया काम
मैच में 227 रन बनाकर भी एलएसजी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और कप्तान ऋषभ पंत का शतक भी टीम के काम नहीं आया। आरसीबी की तरफ से कप्तान जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके पंत के शतक को बेकार कर दिया। जितेश ने इस मैच में 33 गेंदों पर 85 रन की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- LSG vs RCB: क्या जितेश शर्मा थे आउट? जानें क्या कहता है मांकड़ का नियम