सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों से मुकाबला जीत लिया है। राजस्थान इस मैच में 287 रनों का टारगेट चेज कर रही थी। लेकिन राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 242/6 रन ही बना सकी।
SRH vs RR Live Score: आईपीएल 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है। इस लीग के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था। मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कमान रियान पराग के हाथों में थी। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान 44 रनों से पीछे रह गई।
मैच से जुड़ी पल-पल का अपडेट्स आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं।
17वें ओवर में पैट कमिंस ने 22 रन खर्च किए। शुभम दुबे ने कमिंस को 3 छक्के जड़ दिए। 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 217/5 है। हेटमायर ने 13 गेंदों में 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि शुभम 9 गेंदों में 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
संजू ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। संजू 37 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। संजू को हर्षल पटेल ने आउट किया। वहीं 14.1 ओवर में ध्रुव जुरेल ने भी टीम का साथ छोड़ दिया। वह 34 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए। 14.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 161/4 है।
जुरेल 31 गेंदों में 68 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 13.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 13.1 ओवर के बाद 153/3 है।
संजू ने 26 गेंदों में अपना पचासा पूरा कर लिया है। वह 6 चौके और 3 छक्के अब तक जमा चुके हैं। राजस्थान का स्कोर 9.5 ओवर के बाद 117/3 है।
6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 77/3 है। संजू सैमसन 13 गेंदों में 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि ध्रुव जुरेल भी 8 गेंदों में 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
नितीश राणा इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके। वह 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। 4.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 50/3 है। क्रीज पर संजू सैमसन 10 गेंदों में 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है। नए बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल आए हैं।
1.5 ओवर में पराग ने राजस्थान का साथ छोड़ दिया है। वह 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए।
सिमरजीत सिंह ने राजस्थान को पहला झटका दिया। यशस्वी जायसवाल 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। 1.3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 20/1 है।
20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। टीम ने 6 ओवर के नुकसान के बाद 286 रन बना दिए हैं। हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने धुआंधार शतक बनाया। उन्होंने 47 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान ईशान ने 11 चौके और 6 छक्के अपने नाम किए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। राजस्थान को जीत के लिए 20 ओवर में 287 रन बनाने होंगे।
अभिनव मनोहर 1 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए, तुषार देशपांडे ने उन्हें पवेलियन लौटाया।
45 गेंदों में ईशान किशन ने शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल कर दिया। ईशान 10 चौके और 6 छक्के बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।
14 गेंदों में 34 रनों की धुआंधार पारी खेलने के बाद हेनरिक क्लासेन पवेलियन लौट गए। क्लासेन को संदीप शर्मा ने आउट किया। हैदराबाद का स्कोर 18.2 ओवर के बाद 258/4 है।
नितीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें महीश तीक्षणा ने पवेलियन लौटाया। हैदराबाद क स्कोर 15 ओवर के बाद 208/3 है। क्रीज पर ईशान और क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
14.1 ओवर में हैदराबाद ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। नितीश कुमार रेड्डी 14 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। ईशान किशन 31 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। 14.2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 202/3 है।
ISHAN KISHAN SMASHED A FIFTY ON HIS DEBUT FOR SRH 👌- The Mad man is back. pic.twitter.com/LNURFalWC3
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 23, 2025
पिछले सीजन मुंबई के लिए खेलने वाले ईशान किशन पहली बार हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। हैदराबाद की ओर से ईशान ने अपने पहले ही मैच में तूफानी अर्धशतक जमा दिया। वह 26 गेंदों में 52 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 12.4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 170/2 है।
𝐈𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐊𝐢𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐮𝐫𝐛𝐨 𝐦𝐨𝐝𝐞 🚀A blistering half-century in just 25 balls on his #srh debut 🔥SRH are 178/2 after 13 overs.Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#tataipl | #srhvrr | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/jw2JqJQdsH
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
12वें ओवर के दौरान हैदराबाद ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। ईशान किशन 21 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी 9 गेंदों में 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 11.4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 154/2 है।
सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा। ट्रेविस हेड अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने तूफानी अंदाज में 31 गेदों में 67 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए। 9.5 ओवर में एसआरएच का स्कोर 134/2 है।
ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए समा बांध दिया है। उन्होंने तूफानी अर्धशतक अपने नाम कर लिया। हेड 22 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद हैं। 7.4 ओवर के बाद एसआरएच का स्कोर 113/1 है।
हैदराबाद की टीम ने सातवें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम अगर यही स्पीड से रन बनाती रही तो संभव है कि टीम 300 रनों का आंकड़ा भी पार कर ले।
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। इस समय हेड 18 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ चौथे ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं।
अभिषेक शर्मा की 24 रनों की धुआंधार पारी खत्म हो गई है, जहां स्पिनर महीष तीक्षणा ने उन्हें यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया है।
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए तीन ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 45 रन टांग दिए हैं। इस समय अभिषेक 24 और हेड 19 रन बनाकर नाबाद हैं।
हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है, जहां अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी क्रीज पर है। राजस्थान की ओर से फजलहक फारूकी ने बॉलिंग अटैक की शुरुआत की है।
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारुकी।
इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
SRH vs RR: हैदराबाद में पिछले आईपीएल सीजन में रनों की खूब बारिश हुई थी, जहां औसत रन रेट 10.54 का देखने को मिला था। यहां तक कि हैदराबाद की टीम ने एलएसजी के खिलाफ 166 रनों का स्कोर मात्र 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। ऐसे में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा।
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, राहुल चाहर।