IPL 2025 Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाल मचा रहे हैं। चोटिल होने के बावजूद पंत ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 99 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंत को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है कि नए सीजन से पहले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं। वहीं अब पंत की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी ने सभी को चौंका दिया है। जिसके बाद फैंस अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।
पंत की लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी ने मचाई हलचल
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जल्द ही सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी करने वाली है। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन कर सकती है। इस बीच पंत की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने हलचल मचा दी है। जिसके बाद फैंस के मन में पंत को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं।
Rohit Sharma “No one knows what goes in the Rishabh Pant mind, to be honest.He decides what he wants to do.”pic.twitter.com/mPG2O7eKSf
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) October 21, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: आखिर पुणे टेस्ट से क्यों कट सकता हैं मोहम्मद सिराज का पत्ता? सामने आई बड़ी वजह
RISHABH PANT IS FIT TO PLAY THE PUNE TEST…!!!!
Pant has recovered & is fit and available for the 2nd Test against New Zealand. [Pratyush Raj From Express Sports]
Radhe Radhe 💙❤ pic.twitter.com/XCW0SrVVtw
— rishabh_dines17💙 (@Rishabh_pant717) October 22, 2024
पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिस पर लिखा था कि “कभी-कभी चुप रहना ही अच्छा होता, भगवान लोगों को दिखाते हैं” इतना ही नहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम से दिल्ली कैपिटल्स टीम के ऑफिशियल अकाउंट को अनफॉलो भी कर दिया है।
अपने पहले खिताबल की तलाश में दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। पंत काफी समय से आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आज तक टीम को चैंपियन नहीं बना पाए हैं। पिछले सीजन पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में वापसी की थी। आईपीएल 2024 पंत के लिए काफी अच्छा भी रहा था। लेकिन टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई थी।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: मेगा ऑक्शन से पहले 5 बड़ी टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम शामिल