IPL 2025: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बना दिए। टीम की इस बड़ी स्कोर तक पहुंचने में सबसे अहम भूमिका विराट कोहली और रजत पाटीदार की रही।
कोहली और पाटीदार की शानदार बल्लेबाजी
विराट कोहली ने शानदार शुरुआत करते हुए 42 गेंदों में 67 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दी। उनके आउट होने के बाद रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और कुल 32 गेंदों में 64 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। रजत की इस धमाकेदार पारी की वजह से RCB 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही।
Rajat Patidar deserves a spot in the Indian T20 squad. it’s already long overdue. But better late than never. He’s ahead of many already in the team.
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) April 7, 2025
एबी डिविलियर्स मिला रिप्लेसमेंट
ये पहली बार नहीं है जब रजत पाटीदार ने ऐसी पारी खेली हो। इस सीजन में उन्होंने अब तक 53.66 की औसत से 161 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 176.92 रहा है। आईपीएल में उनका कुल स्ट्राइक रेट भी 160 से ज्यादा है। ऐसे में साफ है कि रजत नंबर 4 पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो RCB के लिए शतक भी बना चुके हैं। पहले इस नंबर पर एबी डिविलियर्स खेलते थे, और अब लगता है कि RCB को उनका सही रिप्लेसमेंट मिल गया है।
Rajat Patidar turns into a beast against spinners – no mercy, only sixes and shattered confidence. pic.twitter.com/iRGBANjIsG
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 7, 2025
बेंगलुरु ने मुंबई को दिया 222 रन का टारगेट
विराट कोहली और रजत पाटीदार की शानदार फिफ्टी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए। अब मुंबई को जीत के लिए 222 रन बनाने होंगे। मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट झटके, जबकि विग्नेश पुथुर को 1 विकेट मिला।