Devdutt Padikkal: RCB के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह विराट कोहली के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 24 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 37 रन चाहिए थे। उन्होंने यह रन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर पूरे कर लिए। देवदत्त पडिक्कल अब आईपीएल इतिहास में RCB के लिए 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली के नाम RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। अब तक खेले गए 258 मैचों में 36 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8252* रन बनाए हैं।
DEVDUTT PADIKKAL BECOMES THE SECOND INDIAN TO COMPLETE 1000 RUNS IN RCB HISTORY.
– First is King Kohli. pic.twitter.com/rAZGWotvHB
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2025
उनके बाद इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 4491 रन बनाए हैं। फिर वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिस गेल (3163 रन), फाफ डु प्लेसिस (1636 रन), ग्लेन मैक्सवेल (1266 रन) और जैक कैलिस (1132 रन) का नाम आता है।
जानें मैच का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स को उसके ही होम ग्राउंड पर एकतरफा तरीके से 9 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए। उनके लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार 75 रन की पारी खेली।
जवाब में RCB की शुरुआत जबरदस्त रही। ओपनर फिल साल्ट ने 65 रन बनाए और विराट कोहली 62 रन बनाकर नॉट आउट रहे। RCB ने सिर्फ 17.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 175 रन बना लिए और मैच जीत लिया। इस जीत के साथ RCB ने इस सीजन में 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान को 6 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।