IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब दो महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। इस बार मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने शानदार खिलाड़ियों को खरीदा। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के 3 धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदा है, जो अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा है। वहीं कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में भी ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन भारत आते ही ये तीनों धुरंधर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। वहीं इनको आईपीएल भी भारत में ही खेलना है, ऐसे में आरसीबी टीम और फैंस की थोड़ी टेंशन जरूर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। कौन से हैं वे तीन खिलाड़ी, चलिए हम आपको बताते हैं।
1. फिल सॉल्ट
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन फिल सॉल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया था। जिसके बाद आरसीबी ने फिल सॉल्ट पर भरोसा जताया। वहीं भारत के खिलाफ खेले गए पहले मैच में फिल सॉल्ट बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में ये खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हुआ।
That’s why Rohit Sharma choose Arshdeep over Siraj.
A generational talent Arshdeep singh 🐐 pic.twitter.com/3drxzWxo2Q
---विज्ञापन---— FIRE⁴⁵ 3.0 (@RagingFire__45) January 22, 2025
ये भी पढ़ें:- VIDEO: अभिषेक शर्मा ने बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल, कोच-कप्तान के लिए कहीं ये बात
2. लियाम लिविंगस्टोन
धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा था, लेकिन आईपीएल 2024 लियाम के लिए कुछ खास नहीं रहा था। वहीं अब पहले टी20 मैच में लिविंगस्टोन का भी फ्लॉप शो देखने को मिला। पहले मैच में ये खिलाड़ी भी बिना खाता खोले ही आउट हो गया था।
Varun Chakravarthy’s success feel personal as a KKR Fan 💜
I have seen him being villainsied by social media to save the buttocks of star players and mentor Dhoni for mediocre 2021 T20 World Cup.
Onwards and Upwards 👌
pic.twitter.com/bGpkR8rwvZ— Abhishek (@vicharabhio) January 22, 2025
3. जैकब बेथेल
जैकब बेथेल ने बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उनको 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में भी चुना गया, लेकिन पहले ही मैच में ये खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में जैकब ने बल्लेबाजी करते हुए महज 7 रन बनाए थे। इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था।
RCB sold Will Jacks to buy Test specialist Jacob Bethell 💀 pic.twitter.com/wtmSeNxVy8
— Dinda Academy (@academy_dinda) January 22, 2025
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की बढ़ी टेंशन, रणजी ट्रॉफी में फेल हुए 3 ‘धुरंधर’