IPL 2025 Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। टीम प्लेऑफ में पहुंच गई थी, लेकिन एक बार फिर से खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार राजस्थान रॉयल्स कुछ नए और बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने ट्रेंट बोल्ट और जोश बटलर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जो काफी हैरान करने वाला था। बटलर ने राजस्थान के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाए हैं बावजूद इसके टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया। बल्लेबाजी में इस बार राजस्थान ने नए और युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।
राजस्थान का बल्लेबाजी लाइनअप
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इस बार 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे और कुणाल राठौर जैसे बल्लेबाजों को खरीदा है। इसके अलावा टीम के पास यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं। ऐसे में बल्लेबाजी लाइनअप राजस्थान का काफी मजबूत दिखाई दे रहा है।
After retention of shimron hetmyer over Jos Buttler Rajasthan royals have cleared that Sanju Samson and Yashasvi jaiswal are going to open and Jos Buttler is no longer a part of RR in upcoming ipl 2025.
RR have only 41cr purse left and they need to build the whole bowling lineup. pic.twitter.com/ZvyXdW93gO— Registanroyals (@registanroyals) October 31, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘विराट को फॉर्म लाने का तरीका..’ शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान मैच की तरफ किया इशारा
राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी लाइनअप
मेगा ऑक्शन में इस बार राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर पैसा लगाया है। इस बार राजस्थान ने वानिंदु हसरंगा, महीश तिक्षणा, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, केवाना मफाका और फजलक फारुकी जैसे गेंदबाजों को खरीदा है। टीम के पास संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर जैसे धाकड़ गेंदबाज पहले से ही मौजूद हैं। पिछले सीजन जोफ्रा आर्चर खेल नहीं पाए थे लेकिन इस बार उनसे कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Honest Opinion on Rajasthan Royals for IPL 2025 , the first XI looks solid to me , let’s have a look now :
Sanju (C)
Jaiswal
Rana
Parag
Jurel
Hetmyer
Hasranga
Archer
Sandeep
Deshpande
Fazalhaq FarooqiImpact Player : Akash Madhwal
This team can beat any team on any given… pic.twitter.com/n4PNEFv5ne
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) November 26, 2024
राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शुभम दुबे, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महीश तिक्षणा, आकाश मधवाल।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: कप्तानी में श्रेयस अय्यर का कैसा है रिकॉर्ड, क्या पंजाब के लिए ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म?