IPL 2025: मिचेल मार्श के लगातार पांच मैचों में चौथे अर्धशतक और निकोलस पूरन की 36 गेंदों में नाबाद 87 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मंगलवार को खेले गए एक रोमांचक आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हरा दिया।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 238 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम कप्तान अजिंक्य रहाणे की 35 गेंदों पर 61 रन की पारी के बावजूद 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी। लखनऊ के तरफ से आकाश दीप सिंह और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। वहीं केकेआर के तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा वेंकटेश अय्यर 45 रन, रिंकू सिंह 38 रन और सुनील नारायण 30 रन बनाए हैं।
इस जीत के साथ लखनऊ के 6 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं केकेआर के अब भी 4 अंक हैं और वह छठे नंबर पर है। लखनऊ के निकोलस पूरन को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
हार के बाद क्या बोले केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे?
अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा, “यह मुकाबला बहुत कड़ा था। जैसे मैंने टॉस के समय कहा था, पिच पूरे 40 ओवर तक अच्छी रही। हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में सिर्फ 4 रन से हार गए। जब आप 230 से ज्यादा रन का पीछा करते हैं, तो विकेट गिरना तय होता है। बल्लेबाजी के लिए यह बहुत अच्छी पिच थी, लेकिन बल्लेबाजों को सेट होने में थोड़ा समय लगा। ”
What an Inning from the most Underrated Crickter in India.
Sold for 1.5 Crore and putting up stats worth 20 crore.
We are all proud of you Ajinkya Rahane. We’re all rooting for your comeback 🙏🙏🙏#AjinkyaRahane pic.twitter.com/aD5aGOiNkJ
— AR (@RahaneDrives) April 8, 2025
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और हम आमतौर पर बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। सुनील नारायण आज गेंद से संघर्ष करते नजर आए। वरुण और सुनील आमतौर पर बीच के ओवरों में मैच कंट्रोल करते हैं, लेकिन आज गेंदबाजों के लिए दिन मुश्किल भरा था।”