---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: क्वालीफायर 1 जीतना है तो Playing 11 में करो ये 2 बदलाव, RCB को मिली पूर्व हेड कोच की सलाह

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच क्वालीफायर 1 खेला जाएगा। इस मैच से पहले अब आरसीबी के पूर्व हेड कोच ने टीम में 2 बदलाव करने की सलाह दी है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 28, 2025 15:07
IPL 2025 RCB
IPL 2025 RCB

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लीग मैच खत्म हो चुके हैं। 29 मई से प्लेऑफ की शुरुआत हो रही है। क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 29 मई को मुल्लांपुर में होगा। बीती रात आरसीबी ने एलएसजी को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की की। वहीं अब क्वालीफायर 1 से पहले आरसीबी को अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव करने की सलाह मिली है और ये सलाह टीम को उनके पूर्व हेड कोच संजय बांगर ने दी है।

कौन से 2 बदलाव करने की मिली सलाह?

स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान संजय बांगर ने सलाह देते हुए कहा आरसीबी को नुवान तुषारा को अपनी प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड की जगह जोश हेजलवुड और टिम डेविड को वापस लाने की सिफारिश की। बांगर का कहना है “लिविंगस्टोन की जगह तुषारा को खिलाएं। फिर गेंदबाजी अविश्वसनीय हो जाएगी। रोमारियो शेफर्ड की जगह टिम डेविड को लाओ। पंजाब की टीम उनके खिलाफ है और पंजाब ने इस सीजन में छह या सात बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा “लिविंगस्टोन, जो विदेशी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं, इस सीजन रन नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए आरसीबी को अपनी गेंदबाजी को पूरी तरह मजबूत बनाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह संयोजन बनाया जा सकता है।”

बता दें, जोश हेजलवुड और टिम डेविड जो दोनों चोट लगन के चलते एलएसजी के खिलाफ खेले गए मैच में नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद अब फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों मैच विनर खिलाड़ी क्वालीफायर 1 में वापसी करेंगे, जिससे टीम ओर ज्यादा मजबूत दिखेगी।

LSG को हराकर आरसीबी ने रचा इतिहास

आईपीएल 2025 के 70वें मैच में आरसीबी ने एलएसजी को 6 विकेट से हराया था। आरसीबी ने इस मैच में अपना आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। इसके अलावा आरसीबी अपने घर के बाहर सभी 7 मैच जीतने वाली पहली टीम भी बन गई।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्वालीफायर 1 पर मंडराया बारिश का साया, मैच रद्द होने पर RCB-PBKS में से किसको मिलेगा फायदा?

First published on: May 28, 2025 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें