IPL 2025 PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस लो स्कोरिंग मैच में श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हराया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड किया। वहीं केकेआर पर मिली हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश दिखे। जीत के बाद अय्यर ने टीम की रणनीति का खुलासा किया।
जीत के बाद क्या बोले श्रेयस अय्यर?
मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा “इसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस जीत से ज्यादा उत्साहित न हों। यह महत्वपूर्ण है कि हम इस खेल से सभी सकारात्मक पहलुओं को लें और अगले मैच में पहली गेंद से ही बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें।”
उन्होंने कहा “मैंने देखा कि गेंद थोड़ी घूम रही थी, जिसके बाद मैंने युजी से कहा कि जितना हो सके नियंत्रण रखें। हमें आक्रामक होने की जरूरत थी और सही खिलाड़ी सही जगह पर थे। अभी बात करना मुश्किल है और ऐसी जीत इसे खास बनाती है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा, जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो मैंने दो गेंदों का सामना किया – एक नीचे रही और एक बल्ले के निचले हिस्से पर लगी, स्वीप करना मुश्किल हो रहा था। विकेट में अलग-अलग उछाल था, ईमानदारी से कहूं तो हमने 16 रनों की जीत को देखते हुए एक अच्छा स्कोर बनाया।”
Shreyas Iyer said “We need to stay humble – this win is going to give us a boost”. pic.twitter.com/GPCBHvT6nQ
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2025
111 रन बनाकर भी जीत गई पंजाब किंग्स
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में महज 111 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली। एक पारी खत्म होने के बाद लग रहा था कि इस मैच में पंजाब की हार तय है, लेकिन पंजाब किंग्स की शानदार गेंदबाजी के सामने केकेआर के बल्लेबाज भी फ्लॉप साबित हुए। केकेआर की टीम इस मैच में 95 रन पर ही ढेर हो गई थी और श्रेयस अय्यर की टीम ने 16 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।
From the ecstasy of chasing big 🔥
To the ecstasy of defending low 🛡️The battle between these 2️⃣ teams is a rollercoaster you don’t want to miss 🎢#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/RPC7Kx5Aa6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
ये भी पढ़ें:- PBKS vs KKR: रहाणे की एक गलती पड़ गई केकेआर को भारी! अंगकृष रघुवंशी भी गुनहगार, जीता मैच हारी केकेआर