CSK vs MI IPL 2025 News24 Dream Team Prediction: आईपीएल 2025 का रोमांच आज से शुरू हो रहा है। क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें कुछ नए खिलाड़ी और नए कप्तानों के साथ उतरने वाली है। फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है, जिसमें रनों की बारिश देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की डिटेल्स और ड्रीम टीम क्या हो सकती है।
पिच रिपोर्ट
चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहता है। लेकिन अगर बल्लेबाज शुरुआत में संयम रखते हैं, तो यहां बल्लेबाजों भी कमाल कर सकते हैं। मैच में मुंबई इंडियंस की टीम नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या के बैन की वजह से नहीं खेलने की वजह से थोड़ी कमजोर नजर आ सकती है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अपनी मजबूत घरेलू स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के लिए ड्रीम टीम-
बल्लेबाज – रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा (उप-कप्तान)
विकेटकीपर – रयान रिकेल्टन
ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर
गेंदबाज – नूर अहमद, मथीशा पथिराना।
CSK vs MI tickets Giveaway to one lucky winner.
To participate 1)follow @iamhrx07
2)Like and retweet this tweet.#IPL2025 #ipltickets #CSKvMI #CSK pic.twitter.com/8rbNqJdtuN— hrx08🇺🇾 (@iamhrx07) March 19, 2025
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: बदल सकता है टॉस का समय, जानें क्या है बड़ी वजह?
किसे बनाएं कप्तान और उप-कप्तान?
इस ड्रीम टीम के कप्तान की बात करें तो आप रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ या रोहित शर्मा में से किसी एक को चुन सकते हैं। इसके अलावा उप-कप्तानी में तिलक वर्मा, दीपक चाहर और रयान रिकल्टन के रूप में आपके पास कई ऑप्शन हैं।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड-
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नैथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियंस (MI): जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, बेवन जैकब्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मिचेल सेंटनर, नमन धीर, राज बावा, रीस टॉप्ली, रॉबिन मिन्ज, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), सत्यनारायण राजू, श्रीजीत कृष्णन, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स।
यह भी पढ़ें: SRH vs RR Dream Team: ये 11 खिलाड़ी खोलेंगे आपकी किस्मत का ताला! कप्तान के लिए बेस्ट विकल्प होगा यह बल्लेबाज