Dhoni IPL 2025 Retirement: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के साथ ही एमएस धोनी के रिटायरमेंट की तस्वीर भी साफ हो गई है। भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद सोमवार को बचे हुए मैचों के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। नए शेड्यूल के बचे हुए सभी मैच छह मैदानों पर खेले जाएंगे। हालांकि, इन ग्राउंडों की लिस्ट में चेपॉक का नाम नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक खेले 12 मैचों में से सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज की है, जबकि 9 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
साफ हो गई धोनी के संन्यास की तस्वीर
अब कहानी कुछ ऐसी है कि साल 2021 में एमएस धोनी का एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो में माही ने कहा था कि उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच रांची में खेला। वहीं, लास्ट वनडे मैच भी उन्होंने अपने घरेलू मैदान रांची में खेला था। ऐसे में वह अपना आखिरी टी-20 मैच चेन्नई के चेपॉक में खेलना चाहेंगे। धोनी ने कहा था कि यह चाहे एक साल में हो या फिर पांच साल में, लेकिन वह अपना लास्ट आईपीएल गेम चेपॉक में खेलना चाहेंगे। आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल में चेपॉक के मैदान पर अब कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाना है। ऐसे में यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार फैन्स यह मान रहे हैं कि धोनी कम से कम इस साल तो रिटायर नहीं होंगे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
औंधे मुंह गिरी चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से सीएसके को 9 में हार का मुंह देखना पड़ा है। चेन्नई को सिर्फ 3 ही मैचों में जीत नसीब हुई है। रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद धोनी सीएसके की अगुवाई कर रहे हैं। हालांकि, माही के कमान संभालने के बाद भी चेन्नई का हाल बेहाल ही रहा है। टीम के बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए दिखाई दिए हैं, तो गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई हुई है। खुद धोनी इस सीजन रंग में नहीं दिखे हैं।