IPL 2025 MI vs SRH: अभिषेक शर्मा के लिए सीजन-18 के शुरुआती मैच बेहद खराब रहे थे, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी के बाद ये खिलाड़ी फॉर्म से लौटता हुआ दिखाई दे रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैच के दौरान अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप स्कोरर थे। वहीं पिछले मैच में अभिषेक को पंजाब के खिलाफ शतक लगाने के बाद पॉकेट से एक पर्ची निकालते हुए देखा गया था, जिसपर ऑरेंज आर्मी के लिए एक खास मैसेज लिखा था, वहीं इस मैच में उनकी पॉकेट की तलाशी ली गई।
सूर्यकुमार यादव ने ली थी तलाशी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। इस मैच में अभिषेक ने बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके शामिल थे। वहीं मैच के दौरान जब अभिषेक बल्लेबाजी कर रहे थे तब सूर्यकुमार यादव उनके पास आकर बल्लेबाज की पॉकेट चैक करने लगते हैं, हालांकि ये सब एक हंसी मजाक ही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
pic.twitter.com/jjE4cpoexd https://t.co/zLCozmFpkf
— 𝘽²⁶⁹ (@mallichudam) April 17, 2025
---विज्ञापन---
सनराइजर्स को मिली 5वीं हार
समराइजर्स हैदराबाद की टीम खराब दौर से गुजर रही है। कहां इस साल टीम से फैंस को 300 रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन अब 200 रन बनाने में ही बल्लेबाजों के पसीने छूट जा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 162 रन ही बना पाई थी। जिसमें सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा के थे। मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया था।
That’s a big one ☝
Captain Hardik Pandya gets the dangerous Abhishek Sharma 👏
Excellently judged catch by Raj Bawa 👌
Updates ▶ https://t.co/8baZ67XxKu#TATAIPL | #MIvSRH pic.twitter.com/LxNl3uKloj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
पैट कमिंस की टीम अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 2 मैचों में ही टीम को जीत मिल पाई है। फिलहाल 4 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर बनी हुई।
ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: मुंबई के खिलाड़ी ने मैच में उड़ाई नियम की धज्जियां, अंपायर से भी हुई भारी चूक