IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के नए सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। इस बार कई खिलाड़ियों की टीम बदलती हुई दिखाई दे सकती है। वहीं अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल फैंस के मन में एक सवाल उठता हुआ दिखाई दे रहा है कि आखिर मेगा ऑक्शन किस देश और शहर में होगा और इसकी तारीख क्या होगी?
यहां हो सकता है मेगा ऑक्शन
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब में होता हुआ दिख सकता है। सऊदी अरब के दो शहरों के नाम इसके लिए सामने निकलकर आ रहे हैं। जिसमें रियाद और जेद्दा शामिल है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इस पर मुहर नहीं लगाई है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल फ्रेंचाइजिया चाहती थी कि मेगा ऑक्शन भारत में ही हो। दूसरी तरफ बीसीसीआई ने पहले ही सऊदी अरब में अधिकारियों को भेज दिया। जिसके बाद जल्द ही शहर के नाम पर मुहर लग सकती है।
🚨📰| 🔸A BCCI team has gone to Saudi Arabia for recce.
🔸IPL mega auction can be held between 23rd to 25th November.
---विज्ञापन---🔸Riyadh and Jeddah have also come in the consideration of venue for IPL auction.
– Abhishek Tripathi #IPL |#IPLRetention| #IPL2025|#IPLAuction pic.twitter.com/9dFmktEYjx
— KKR Vibe (@KnightsVibe) October 20, 2024
ये भी पढ़ें:- दिग्गज क्रिकेटर के फैंस पर भीड़ ने किया हमला, सामने आई बड़ी वजह
इस तारीख को हो सकती है नीलामी
लंबे समय से ये रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि इस साल नवंबर के आखिर में खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। मेगा ऑक्शन की तारीख 25 से 26 नवंबर के बीच हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी इस दौरान शुरू होगी। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा। ऐसे में नीलामी की तारीख और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की तारीख आपस में टकरा सकती है।
Let’s settle this. IPL 2025 mega auction to be held in Dubai and Riyadh.
Franchise owners will be in Riyadh, and the auctioneer will be in Dubai. pic.twitter.com/IWjM3pihix
— Silly Point (@FarziCricketer) October 17, 2024
ब्रॉडकास्टर को सकता है नुकसान
दरअसल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इवेंट और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच के राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास है। ऐसे में अगर दोनों इवेंट की तारीख आपस में टकराती है तो ब्रॉडकास्टर को नुकसान हो सकता है। क्योंकि पिछले कुछ सालों से आईपीएल नीलामी इवेंट को लाखों लोग लाइव देखते हैं।
ये भी पढ़ें:- क्या आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे महेंद्र सिंह धोनी? CSK के CEO दिया बड़ा अपडेट