IPL 2025 mega auction: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) एक बार फिर से मजबूत टीम बनाने की तैयारी में है। पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद अब KKR की नजरें 2025 के मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं, इसी के चलते फ्रेंचाइजी इस बार कुछ नए और दमदार खिलाड़ियों को शामिल करना चाहती है। KKR अपनी रणनीति में बड़े बदलाव लाते हुए उन खिलाड़ियों को टारगेट करेगी जो बेहतरीन फॉर्म में हैं और मैच जीताने की क्षमता रखते हैं। आइए जानते हैं उन 6 खिलाड़ियों के बारे में जिन पर KKR अपना दांव लगा सकती है ताकि वे एक बार फिर से IPL में अपना परचम लहरा सकें।
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
KKR वेंकटेश अय्यर को फिर से खरीदना चाहेगी। IPL 2024 में उन्होंने मध्य क्रम में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को कई मैचों में मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। उनकी बल्लेबाजी और ऑलराउंडर क्षमता KKR के लिए फायदेमंद हो सकती है।
फिल साल्ट (Phil Salt)
फिल साल्ट ने IPL 2024 में KKR के लिए टॉप ऑर्डर में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम को एक तेज शुरुआत दिलाने में सक्षम है। ऐसे में KKR उन्हें एक और सीजन के लिए अपनी टीम में वापस लाना चाहेगी।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
अगर KKR को भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत है, तो ईशान किशन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स टीम को मजबूती प्रदान कर सकती है।
जोस बटलर (Jos Buttler)
जोस बटलर एक अनुभवी और शानदार बल्लेबाज हैं, जिन्हें KKR कप्तान के रूप में देख सकती है। उनकी कप्तानी और आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को एक नई दिशा मिल सकती है और टीम के प्रदर्शन में सुधार हो सकता है।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
अर्शदीप सिंह को KKR अपनी तेज गेंदबाजी यूनिट में शामिल करना चाहेगी। वे हार्शित राणा के साथ मिलकर एक बेहतरीन गेंदबाजी जोड़ी बना सकते हैं और इससे टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत होगी।
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जो KKR की गेंदबाजी यूनिट को और मजबूत बना सकता है। डेथ ओवरों में उनकी सटीक गेंदबाजी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।