IPL 2025 Mega Auction: क्रिकेट फैंस को जिस पल का इंतजार था वो कुछ घंटों के बाद खत्म होने वाला है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आज पहला दिन है। सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में खिलाड़ियों पर बोली आज भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे लगनी शुरू होगी। ऐसे में फैंस के लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर मेगा ऑक्शन की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग वे कहां देख सकते हैं। क्योंकि हॉटस्टार, स्टारस्पोर्ट्स और सोनी पर फैंस मेगा ऑक्शन की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग नहीं देख पाएंगे।
यहां फ्री में देख सकेंगे मेगा ऑक्शन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीलामी का पहला सेशन 3:30 बजे से 5 बजे तक चल सकता है। जिसके बाद 45 मिनट का ब्रेक होगा। इसके अलावा रात 10 बजे तक मेगा ऑक्शन चलने की संभावना जताई जा रही है। इस मेगा इवेंट को फ्री में आप हॉटस्टार, सोनी या स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं जियोसिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।
Preparations going on in Jeddah for IPL 2025 auction
IPL Mega Auction Today
---विज्ञापन---Bahut bade bade players hain iss baar Auction me… Dekhte hain konsi team kiske piche bhagti hai #IPLRetention2025#IPLAuction pic.twitter.com/9ESzmf3iWj
— Vicky Kumar (Toxic) (@khadoosVr) November 24, 2024
ये भी पढ़ें:- ऑक्शन से 19 घंटे पहले RCB के पूर्व खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार, करोड़ों रुपये का ठोक दिया दावा
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
इस बार मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। फैंस की नजरे केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। इस बार मेगा ऑक्शन का रिकॉर्ड टूट सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत पर मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली लग सकती है। पंजाब किंग्स से लेकर आरसीबी और केकेआर जैसी टीमें इस खिलाड़ी को टारगेट करती हुई दिखाई दे सकती है।
Remaining Purse of all teams heading into the IPL 2025 Mega auction 💰 #IPLAuction pic.twitter.com/CEBU8GiwQs
— Jeba (@Cric_Jeba) November 24, 2024
पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन में इस बार ज्यादा पैसे लेकर उतरने वाली है। पंजाब किंग्स के पर्स में 110 करोड़ के आस-पास पैसे बचे हैं। ऐसे में ये फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदकर नए सीजन के लिए अपनी मजबूत टीम बनाना चाहेगी। मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने महज दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था।
ये भी पढ़ें:- मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम के पर्स में कितना पैसा? कितने प्लेयर्स हुए हैं रिटेन, जानें पूरी डिटेल