IPL 2025 RR vs LSG: आईपीएल 2025 के 36वें मैच में ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उनके ही होम ग्राउंड पर हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में एंट्री की है। ये मैच एक समय पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स की मुट्ठी में था, लेकिन एलएसजी के गेंदबाज आवेश खान ने आखिर के 2 ओवर्स में पूरा मैच ही पलट दिया था। बीती रात आवेश खान एलएसजी की जीत के हीरो रहे। वहीं खुद की मिचेल स्टार्क से तुलना पर आवेश खान का बड़ा बयान सामने आया।
आवेश खान का बड़ा बयान
मैच के बोलते हुए आवेश खान ने कहा “मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता, मैं सिर्फ एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूं। यॉर्कर मेरी ताकत है और मैं इसे एग्जीक्यूट करने की कोशिश करता हूं। अगर मैं स्पष्टता के साथ गेंदबाजी करता हूं, तो मैं इसे अच्छी तरह से एग्जीक्यूट करता हूं। मैं स्कोरकार्ड को देखते हुए गेंदबाजी नहीं करता। मैं पहली तीन गेंदों पर बाउंड्री नहीं देना चाहता था।”
Not chasing comparisons, just growth. 🫶
Avesh Khan is carving out his own legacy! 🫡#TATAIPL | #RRvLSG | @Avesh_6 pic.twitter.com/kxNGB1zdYs
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
मिलर के कैच ड्रॉप करने को लेकर आवेश ने कहा “जब गेंद हवा में ऊपर गई, तो मुझे लगा कि वह इसे जरूर पकड़ लेगा। उसके गिरने के बाद, सिर्फ 4 रन चाहिए थे, मेरे दिमाग में कुछ संदेह थे, एक बाहरी किनारा या अंदरूनी किनारा बाउंड्री के लिए जा सकता था। मैंने खुद से कहा कि मिडिल लेग पर यॉर्कर फेंको। मैं टीम के बारे में सोचता हूं, मैं सिर्फ मैच जीतना चाहता था। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है, मैं बाकी मैचों में भी इसी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा।”
Heart-racing, nerve-wracking, and simply unforgettable! 🤯#LSG defy the odds and seal a 2-run victory over #RR after the most dramatic final moments 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/l0XsCGGuPg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
आवेश ने चटकाए 3 अहम विकेट
आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 9 रन की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाज 9 रन नहीं बना पाए। आखिरी ओवर में आवेश ने 6 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया था। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए आवेश ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ये भी पढ़ें:- पहले IPL फिर PSL में अब्दुल समद का धमाका, 19 अप्रैल का दिन बन गया खास!