IPL 2025 LSG vs RCB: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को आरसीबी के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 227 रन बनाने के बावजूद ऋषभ पंत की टीम को ये करारी शिकस्त मिली, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एलएसजी की गेंदबाजी कितनी खराब रही होगी। आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा टारगेट चेज किया है। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
LSG के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मैच में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। जिसमें पंत ने 118 रन की नाबाद पारी खेली थी, बावजूद इसके एलएसजी के गेंदबाज इस बड़े टारगेट को बचा नहीं पाए और आरसीबी ने 18.4 ओवर में इस बड़े लक्ष्य को हासिल करके क्वालीफायर 1 में जगह बनाई। वहीं इस सीजन एलएसजी ने तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और तीनों ही बार ऋषभ पंत की टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब आईपीएल इतिहास में एलएसजी ऐसी पहली टीम बन गई है जो तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बाद भी हार गई।
𝙅𝙖𝙯𝙯𝙮 𝙅𝙞𝙩𝙚𝙨𝙝 😎
---विज्ञापन---An absolute masterclass 👏#RCB fans, a word for your captain 👇
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/Z4GN9RoRKB
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
सबसे पहले इस सीजन एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मार्च को 209 रन बनाए, लेकिन टीम इस टारगेट को बचा नहीं पाई थी और दिल्ली ने मैच को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद दूसरी बार एलएसजी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 205 रन बनाए थे और तब भी पंत की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं अब 227 रन बनाने के बाद भी आरसीबी के खिलाफ एलएसजी को हार का सामना करना पड़ा है।
When he hits, they stay as hit 😍
A 𝗣𝗮𝗻𝘁𝗮𝘀𝘁𝗶𝗰 𝘄𝗮𝘆 𝘁𝗼 𝗴𝗲𝘁 𝘁𝗼 𝗮 💯
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RishabhPant17 pic.twitter.com/Hka9HBgpFy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
पंत ने जड़ा था शतक
इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। पंत के बल्ले से आईपीएल में ये शतक 7 साल के बाद आया है। इससे पहले पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था। आरसीबी के खिलाफ पंत ने 61 गेंदों पर 118 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले थे।
ये भी पढ़ें:- LSG vs RCB: जितेश शर्मा ने आईपीएल में रच दिया इतिहास, एमएस धोनी को पछाड़कर बने नंबर-1