IPL 2025: आईपीएल का इस बार 18वां सीजन होने वाला है। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बन चुके हैं। हर सीजन इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इसके अलावा कुछ रिकॉर्ड आईपीएल में अभी तक ऐसे बने हैं जिनको कोई नहीं तोड़ पाया है। ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं, जो आजतक नहीं टूट पाया है। ये रिकॉर्ड आईपीएल के पहले सीजन में बन गया था।
पहले ही सीजन में लगा था सबसे लंबा छक्का
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इस पहले सीजन में आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा छक्का लग चुका था, इतना लंबा छक्का आजतक आईपीएल में कोई नहीं लगा पाया। दरअसल आईपीएल के पहले सीजन नें चेन्नई सुपर किंग्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके के धाकड़ बल्लेबाज एल्बी मोर्कल ने 125 मीटर लंबा छक्का मारा था।
Albie morkel still holds the record of longest six in #ipl history, 125 m. But how many know who was the bowler?#WTCFinal #IPLFinals #CSKvGT #MonacoGP pic.twitter.com/HJ22Jf2PkL
— Terrified Account 😎🙌 (@gajendra87pal) May 28, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, 400 से ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी बाहर
उनका ये रिकॉर्ड आईपीएल में आजतक नहीं टूट पाया है। मोर्कल ने उस मैच में ये लंबा छक्का प्रज्ञान ओझा के खिलाफ लगाया था। उसके बाद से आईपीएल के हर सीजन में काफी छक्के लगते हैं लेकिन इस रिकॉर्ड को क्रिस गेल, एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज भी नहीं तोड़ पाए हैं।
***ALBIE MORKEL*** 125 m is still longest six in IPL history #IPLStat CSK vs DC ( Match 26 )
Longest six in the IPL History- 125 Meters @albiemorkel81
pic.twitter.com/UsujshwK93 https://t.co/UqcM5QPiNh— 🆒ẞÏ𝚲𝄞ׅ💕𝔥ᵉᵈ ᵇᵃⁿᵗ𓀠☢️ (@biasedbanti) May 30, 2024
प्रवीण कुमार ने लगाया था 124 मीटर लंबा छक्का
हालांकि साल 2013 में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वे 2 मीटर से चूक गए थे। आईपीएल 2013 में प्रवीण कुमार ने पंजाब किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 124 मीटर लंबा छक्का लगाया था, हालांकि प्रवीण कोई परफेक्ट बल्लेबाज नहीं थे लेकिन कभी-कभी वे हार्ड हिटिंग कर लेते थे। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का था।
Everyone knows albie morkel for hitting the longest 125 mtr IPL history six but do u know the second best is 124 mtr
The man myth , legend#IPLFinals #WTCFinal #INDvsAUS #CSKvGT #Ahmedabad #earthquake #MonacoGP #protest pic.twitter.com/Es79eDGQAS
— Terrified Account 😎🙌 (@gajendra87pal) May 28, 2023
ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार कब खेला था रणजी मैच, कैसा रहा था प्रदर्शन?