IPL 2025 LSG vs RCB: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की। ये पहली बार था जब आरसीबी ने आईपीएल में इतना बड़ा टारगेट चेज किया हो और इसमें सबसे अहह भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने निभाई। इस मैच में जितेश का आईपीएल इतिहास का बेस्ट स्कोर भी आया। वहीं मैच के बाद जितेश शर्मा ने बताया कि कैसे विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने खेल को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा और दिनेश कार्तिक ने उनसे क्या बोला था?
मैच के बाद जितेश शर्मा का खुलासा
विराट कोहली भी इस मैच में शानदार लय में दिख रहे थे और उनके बल्ले से एलएसजी के खिलाफ सीजन-18 का आठवां अर्धशतक भी निकला। हालांकि कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गए थे, यहां आरसीबी थोड़ा दबाव में आई थी लेकिन जितेश शर्मा ने ज्यादा देर टीम को दबाव में रहने नहीं दिया। मैच के बाद जितेश ने बताया “मैं अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकता, मैं सिर्फ वर्तमान में रहने के बारे में सोच रहा था। जब विराट आउट हो गया तो मैंने खेल को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा और यही मेरे गुरु दिनेश कार्तिक ने मुझे बताया कि मेरे पास जिस तरह की क्षमता है, मैं किसी भी स्थिति से खेल को खत्म कर सकता हूं। यह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है और मैं दबाव का आनंद ले रहा हूं।”
Jitesh Sharma said, “my guru, my mentor, my anna, Dinesh Karthik told me to stay calm and take it deep in that situation”. pic.twitter.com/VtXOhxnknf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2025
---विज्ञापन---
आगे जितेश ने कहा “मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए रजत को श्रेय जाता है। हेजलवुड फिट हैं और हमारी टीम का विश्वास काफी बहुत मजबूत है और आप जो भी खिलाड़ी देखते हैं, वे सभी मैच विजेता हैं और भले ही हम 3-4 विकेट खो दें, हमें हमेशा विश्वास था।”
– RCB beat CSK in Chennai. ✅
– RCB beat MI in Mumbai. ✅
– RCB beat KKR in Kolkata. ✅
– RCB beat RR in Jaipur. ✅
– RCB beat PBKS in Mullanpur. ✅
– RCB beat DC in Delhi. ✅
– RCB beat LSG in Lucknow. ✅RCB WIN 7/7 AWAY – CHASING 228 IN 18.4 OVERS. 🥶 pic.twitter.com/RnQNJsMwZ6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2025
जितेश ने खेली आईपीएल इतिहास की बेस्ट पारी
इस मैच से पहले जितेश शर्मा ने कभी भी आईपीएल इतिहास में अर्धशतक नहीं लगाया था, लेकिन एलएसजी के खिलाफ ये खिलाड़ी अलग ही रंग में दिखा। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए जितेश ने महज 33 गेंदों पर 85 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। जितेश की इस शानदार पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब आरसीबी का सामना क्वालीफायर 1 में सामना 29 मई को पंजाब किंग्स के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:- LSG vs RCB: पंत की पारी पर संजीव गोयनका का जबरदस्त रिएक्शन, गदगद हुए टीम के मालिक