IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन अब ज्यादा दूर नहीं है। रविवार और सोमवार को इसका आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा। इस मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को झटका दिया है और उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध लिस्ट में शामिल किया है। इसमें सबसे बड़ा नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का है।
बीसीसीआई ने मनीष पांडे और श्रीजीत कृष्णन को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर बैन कर दिया है, जबकि सौरभ दुबे, केसी करियप्पा और हुड्डा अपने एक्शन के लिए जांच के दायरे में हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सभी गेंदबाज मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं। ऐसे में बीसीसीआई के इस एक्शन से इन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से मिलने वाली रकम भी प्रभावित होगी। मनीष और श्रीजीत घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के एक्शन पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई ने अब जाकर उनकी बॉलिंग पर रोक लगाई।
🚨 BOWLING ACTION ALERT:
BANNED:
• Manish Pandey
• Shrijith Krishnan---विज्ञापन---SUSPECT LIST:
• Deepak Hooda
• Saurabh Dubey
• KC Cariappa[CricBuzz] pic.twitter.com/kBdawq3Qhv
— IPLnCricket: Everything about Cricket (@IPLnCricket) November 22, 2024
यह भी पढ़ें: AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन कैसा मौसम? मैच के समय में बदलाव संभव या नहीं
क्या है इन खिलाड़ियों का बेस प्राइज
एलएसजी के लिए खेलने वाले हुड्डा ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपये रखा है, जबकि मनीष पांडे ने भी अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपये रखा है। इनके अलावा सौरभ दुबे, श्रीजीत कृष्णन, और केसी करियप्पा इस ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उतरेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों का बेस प्राइज 30 लाख रुपए है।
BCCI ने बदला मेगा ऑक्शन का समय
यह मेगा ऑक्शन कई खिलाड़ियों की झोली भर सकती है, जहां उन पर पैसों की बारिश हो सकती है। बीसीसीआई ने हाल ही में मेगा ऑक्शन के समय में बदलाव किया है, जिसके बाद इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे होगी। बोर्ड ने ऐसा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की वजह से किया, ताकि इनकी टाइमिंग को लेकर कोई मैचिंग ना हो। बीसीसीआई ने ऐसा ग्लोबल दर्शकों का स्वागत करने और इस आयोजन के लिए अधिकतम दर्शकों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए किया है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी नो बॉल, VIDEO देखकर हर कोई हैरान