IPL 2025 GT vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी आईपीएल 2025 की छठी जीत हासिल की। इस मैच में एलएसजी की बेहद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। जिसके चलते एलएसजी ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया। हालांकि एलएसजी पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन टीम की जीत से फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका काफी गदगद दिखे। संजीव गोयनका ने एलएसजी की जीत के पास सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की।
संजीव गोयनका की पोस्ट वायरल
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा “एलएसजी और ऋषभ पंत को जीत की राह पर लौटने पर बधाई। सुपर जायंट्स परिवार के सबसे नए सदस्य विलियम ओ’रूर्के का शानदार प्रदर्शन। लैवेंडर पहनकर बाहर निकलने की परंपरा को जारी रखने के लिए गुजरात टाइटंस की एक प्रेरणादायक पहल, कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का एक मजबूत संदेश और इस बात की एक शक्तिशाली याद दिलाती है कि कैसे खेल हमें महान उद्देश्यों के लिए एकजुट कर सकता है।”
Congratulations to @LucknowIPL and @RishabhPant17 on getting back to winning ways. Great performance by William O’Rourke, the newest member of the Super Giants family.
An inspiring initiative by @gujarat_titans to continue the tradition of stepping out in lavender, a strong… pic.twitter.com/0SEX7hjSux
---विज्ञापन---— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) May 22, 2025
LSG को मिली छठी जीत
लखनई सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में 13 मैच खेल लिए हैं। जिसमें से टीम को 6 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के खिलाफ एलएसजी को छठी जीत मिली। ये सीजन एलएसजी के लिए कुछ खास नहीं रहा है, दूसरी कप्तान ऋषभ पंत ने भी बल्लेबाजी में काफी निराश किया है।
Dominant with the bat 👊
Clinical with the ball 👌@LucknowIPL prevail in a run-fest and complete their double against table-toppers #GT 🔥Scorecard ▶ https://t.co/NwAHcYJlcP #TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/VLbBcbzbGx
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
गुजरात के खिलाफ मिचेल मार्श ने जड़ा शतक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाजी मिचेल मार्श की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके 8 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: चैंपियन बनने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी? जानें पहले सीजन से लेकर अब तक का पूरा डिटेल्स