---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: फाइनल मैच के वेन्यू पर बड़ा अपडेट, ईडन गार्डन्स नहीं इस मैदान पर हो सकता है मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की बजाय दूसरे स्टेडियम पर करवाया जा सकता है। जिसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Author Edited By : Vishal Pundir
Updated: May 13, 2025 10:04
IPL 2025 Final
IPL 2025 Final

IPL 2025: बीती रात आईपीएल 2025 का दूसरा शेड्यूल सामने आ चुका है। 17 मई से फिर से इसकी शुरुआत होने जा रहा है वहीं 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग मैचों के लिए तो 6 वेन्यू सामने आ चुके हैं, लेकिन प्लेऑफ के लिए अभी तक वेन्यू सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है क्या आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स की बजाय किस दूसरे मैदान पर होगा? इसको लेकर बड़ी जानकारी भी सामने निकलकर आ रही है।

इस मैदान पर हो सकता है फाइनल

आईपीएल 2025 के पहले शेड्यूल के अनुसार फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होना तय था, लेकिन अब इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद अब टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल भी बदल गया है और फाइनल मैच अब 25 मई नहीं बल्कि 3 जून को खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स की जगह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

---विज्ञापन---

क्यों बदला जा सकता है फाइनल का वेन्यू?

रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल का वेन्यू बदलने का मुख्य कारण 3 जून के आस-पास कोलकाता में खराब मौसम को माना जा रहा है। क्योंकि 3 जून को कोलकाता में खराब मौसम और भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। बीसीसीआई द्वारा फाइनल मुकाबले को कोलकाता से अहमदाबाद स्थानांतरित करने की संभावना है। जहां तक मौसम की स्थिति का सवाल है, ईडन गार्डन्स में 3 जून को लगभग 65% वर्षा होने की संभावना है।

अभी बचे है 17 मैच

आईपीएल 2025 में अभी 17 मैच ओर खेले जाएंगे। इनमें एक मैच वो भी है जो 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जिसको भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रद्द कर दिया गया था। ये मैच अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: फाइनल की डेट सामने आते ही पंजाब किंग्स के लिए आई अच्छी खबर, 11 साल बाद होगा ऐसा

First published on: May 13, 2025 10:04 AM

संबंधित खबरें