---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ‘नहीं पता कि हमने क्या गलत किया?’, LSG के खिलाफ मिली हार के बाद निराश पराग ने कही ये बात

IPL 2025:तेज गेंदबाज आवेश खान की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त वापसी की और दो रन से रोमांचक जीत हासिल की।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 20, 2025 00:21

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि उनकी टीम से आखिर गलती कहां हुई। शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में उनकी टीम ज्यादातर समय अच्छी स्थिति में थी, फिर भी वो सिर्फ दो रन से हार गए। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 181 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे। एक समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 156 रन था, और जीत करीब लग रही थी। लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाज़ आवेश खान ने शानदार गेंदबाज़ी की और तीन विकेट लेकर राजस्थान को 178 रन पर ही रोक दिया। इसी वजह से राजस्थान की टीम दो रन से मैच हार गई।

आवेश खान ने 18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग दोनों को आउट कर दिया, जिससे मैच का पूरा流 सुपर जाइंट्स की ओर मुड़ गया। इससे पहले, लखनऊ सुपरजायंट्स ने बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए। एडेन मारक्रम ने 45 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और पांच चौके शामिल थे। उन्होंने आयुष बडोनी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 76 रन की अहम साझेदारी की। बडोनी ने भी 34 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। पारी के आखिरी ओवर में अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए और संदीप शर्मा के ओवर में चार छक्के लगाकर कुल 27 रन बटोर लिए।

---विज्ञापन---

मैच के बाद पराग ने कही ये बात

मैच के बाद रियान पराग ने कहा, “अपनी भावनाएं बताना बहुत मुश्किल है। समझ नहीं आ रहा कि हमने कहां गलती की। हम 18वें या 19वें ओवर तक मैच में थे। मैं नहीं जानता। मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं। हमें 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था। अब हमें एकजुट होकर खेलना होगा।”

पराग ने ये भी कहा कि लखनऊ की पारी का आखिरी ओवर बहुत ही खराब रहा, जिसमें 27 रन बन गए। उन्होंने कहा, “आखिरी ओवर हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे लगा था कि हम उन्हें 165-170 रन पर रोक लेंगे, लेकिन हमने 20 रन ज्यादा दे दिए। इसके बावजूद हमें यह मैच जीत लेना चाहिए था।”

---विज्ञापन---
First published on: Apr 20, 2025 12:21 AM

संबंधित खबरें