IPL 2025: स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 में अपना पहला सीजन खेल रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उनका प्रदर्शन अभी तक कमाल का रहा है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिग्वेश को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था, लेकिन अपने अलग ही सेलिब्रेशन के चक्कर में ये खिलाड़ी कई लाख रुपये खर्च कर चुका है। कुल मिलाकर दिग्वेश को इस सीजन लेने के देने पड़ गए हैं। इस सीजन गेंदबाजी करते हुए दिग्वेश ने 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
नोटबुक सेलिब्रेशन पड़ गया भारी
दिग्वेश राठी इस सीजन कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। हर मैच में विकेट लेने के बाद ये खिलाड़ी नोटबुक सेलिब्रेशन करता है। शुरुआती मैचों के बाद इस खिलाड़ी को नोटबुक सेलिब्रेशन करने के लिए वार्निंग भी मिली थी और फाइन भी लगा था, लेकिन फिर भी दिग्वेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उनको फाइन लगवाना मंजूर था लेकिन नोटबुक सेलिब्रेशन को रोकना मंजूर नहीं था। बीती रात तो उनके सेलिब्रेशन को लेकर बवाल होता हुआ दिखाई दिया।
दरअसल दिग्वेश राठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद पहले कुछ इशारा किया और फिर अपना वही नेटबुक सेलिब्रेशन किया, जो अभिषेक को पंसद नहीं आया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई, अंपायर्स और बाकी खिलाड़ियों ने बीचबचाव कराया। अब एक बार फिर से दिग्वेश को ये हरकत भारी पड़ी, जिसके बाद बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी पर 50 फीसदी फीस का जुर्माना और 1 मैच का बैन लगाया।
Digvesh Rathi celebrated Sharma’s dismissal with his trademark notebook gesture.
---विज्ञापन---Total Fined – 50 Lac Only #abhisheksharma #HappyBirthdayNTR #LSGvsSRH “Digvesh Rathi” “Ishan Kishan” #SupremeCourtofIndia “Anant Ambani” “Sanjiv Goenka” “Rishabh Pant” “Lucknow Super Giants” pic.twitter.com/3fiS1wuYHI
— Salani kumari (@salani_kumari) May 19, 2025
दिग्वेश पर लग चुका 3 बार फाइन
आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी पर पहला फाइन 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ लगा था। इस मैच में उनपर 1.87 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 4 अप्रैल को दिग्वेश पर सीजन-18 का दूसरा फाइनल लगा। इस मैच में उनपर 3.75 लाख का जुर्माना लगा था। वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिग्वेश पर तीसरा फाइनल 3.75 लाख रुपये का लगा है। यानी कुल मिलाकर फाइन के रूप में ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अभी तक 9.37 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कोलकाता-मुंबई नहीं, इस स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल! पंजाब टीम की भी हुई बल्ले-बल्ले