IPL 2025 DC vs MI: आईपीएल 2025 में करुण नायर को पहली बार खेलते हुए देखा गया। 3 साल के बाद ये खिलाड़ी आईपीएल में खेलने उतरा। दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। वहीं मैच के दौरान करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच थोड़ी नोकझोंक भी देखने को मिली। वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में करुण नायर ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया।
बुमराह को लेकर क्या बोले करुण?
इस मैच में करुण नायर ने जसप्रीत बुमराह की भी जमकर पिटाई की थी। बुमराह के एक ओवर में करुण ने 2 छक्के और 1 चौके के साथ 18 रन बनाए थे। इस ओवर के बाद दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी देखने को मिली थी। वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए करुण नायर ने कहा “फिलहाल जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।”
Karun Nair said, “Jasprit Bumrah is the best bowler in the world at the moment”. pic.twitter.com/4HiNBngElq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- DC vs MI: अनोखी ‘हैट्रिक’ जिसने कर दी मुंबई इंडियंस की मौज, हाथ मलती रह गई जीत की ‘हकदार’ दिल्ली
करुण नायर ने ठोके थे 89 रन
इस मैच में करुण नायर ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। अभी तक इस सीजन में उनको खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन पांचवें मैच में जब उनको दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका मिला तो नायर ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए करुण नायर ने इस मैच में 40 गेंदों पर सबसे 89 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में करुण ने 12 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए, हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Damn not many can trigger Bumrah these days…. Karun Nair pulled off a very rare scene. pic.twitter.com/la5mBGW7rV
— arfan (@Im__Arfan) April 13, 2025
मैच में महंगे साबित हुए बुमराह
जसप्रीत बुमराह का ये इस सीजन का दूसरा मैच था। इंजरी के बाद बुमराह की वापसी हुई है, हालांकि उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 4 ओवर में 44 रन देकर महज 1 विकेट हासिल किया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: विराट की सुरक्षा में भारी चूक, मैदान में घुसा फैन, भागते दिखे कोहली