IPL 2025 CSK vs RR: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के 14 मैच पूरे हो चुके हैं। संजू सैमसन की टीम ने अपना सीजन-18 का आखिरी लीग मैच बीती रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला। जिसको जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ अपना आईपीएल 2025 का सफर समाप्त किया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। जायसवाल ने वो कारनामा करके दिखाया है जो 18 साल के आईपीएल इतिहास में विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर पाए।
यशस्वी ने किया ये बड़ा कारनामा
यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2025 काफी शानदार रहा है। उन्होंने 14 मैचों में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 559 रन बनाए। जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा जायसवाल ने 5 बार पारी की शुरुआत बाउंड्री के साथ की है। अब जायसवाल आईपीएल इतिहास में 2 अलग-अलग सीजन में 5 पारियों में बाउंड्री के साथ शुरुआत करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा जायसवाल ने आईपीएल 2023 में करके दिखाया था।
Yashasvi Jaiswal ends the season with 559 runs when no other Royals batter has completed 400 runs in this season. 🫡 pic.twitter.com/toVcQYJn4L
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 20, 2025
---विज्ञापन---
जायसवाल से पहले विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सुनील नारायण और फिल सॉल्ट चार पारियों की शुरुआत बाउंड्री लगाकर कर चुके हैं। यशस्वी ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चौका लगाकर पारी की शुरुआत की थी। वहीं सीजन के आखिरी मैच में सीएसके के खिलाफ भी यशस्वी ने बाउंड्री लगाकर पारी की शुरुआत की थी।
RR ने 6 विकेट से जीता मैच
सीजन-18 के अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: बारिश के कारण मैच हुआ रद्द तो प्लेऑफ में पहुंचेगा कौन? समझें पूरा समीकरण