IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं सीजन-18 में सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो सकती है। इसके साथ ही जडेजा सीएसके के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ देंगे।
ये खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा दुनिया के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास ले लिया था, हालांकि आईपीएल में अभी भी जडेजा खेलते हुए दिखाई देंगे। रवींद्र जडेजा साल 2012 से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।
अभी तक उन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए 172 मैचों में 133 विकेट चटकाए है और जडेजा सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो का नाम सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर आता है। सीएसके के लिए खेलते हुए ब्रावो ने 140 विकेट चटकाए थे।
Ravindra Jadeja in the CSK photoshoot session. pic.twitter.com/2SULkfriPY
---विज्ञापन---— Jay Cricket. (@Jay_Cricket12) March 22, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘मैं जब तक चाहूं CSK…’ आईपीएल से संन्यास पर धोनी का बड़ा बयान
सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
स्थान | गेंदबाज का नाम | विकेट की संख्या |
---|---|---|
1 | ड्वेन ब्रावो | 140 |
2 | रवींद्र जडेजा | 133 |
3 | रविचंद्रन अश्विन | 90 |
4 | एबी मोर्केल | 76 |
5 | दीपक चाहर | 76 |
रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर
आईपीएल में अभी तक रवींद्र जडेजा ने 240 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2959 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 160 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में जडेजा का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: आखिरी समय में रद्द ना हो जाए मैच, मुंबई-CSK मुकाबले से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर