---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Ashwani Kumar: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने अपने पहले ही IPL मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 31, 2025 22:00

Ashwani Kumar: मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। 23 साल के अश्विनी कुमार को इस मैच में आंध्र प्रदेश के तेज गेंदबाज सत्यनारायण राजू की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

डेब्यू मैच में मचाया धमाल

अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर जबरदस्त शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे को भी पवेलियन भेज दिया। अश्विनी कुमार ने सिर्फ 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके पास 5 विकेट लेने का भी मौका था, लेकिन कोलकाता की टीम सिर्फ 116 रन पर सिमट गई, जिससे उन्हें एक और ओवर डालने का मौका नहीं मिला।

---विज्ञापन---

 

कम अनुभव, लेकिन बड़ी कामयाबी!

अश्विनी कुमार ने आईपीएल से पहले ज्यादा सीनियर क्रिकेट नहीं खेला था। उन्होंने सिर्फ 4 टी20 मैच, 2 रणजी ट्रॉफी मैच और 4 लिस्ट-ए मैच खेले थे। इससे पहले वह किसी भी स्तर पर 4 विकेट नहीं ले पाए थे। उनका टी20 में सबसे अच्छा प्रदर्शन 1/19 और लिस्ट-ए में 3/37 था। लेकिन आईपीएल में डेब्यू करते ही उन्होंने अपने करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन कर दिखाया।

कौन हैं अश्विनी कुमार?

अश्विनी कुमार एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिनका जन्म मोहाली के झांजेड़ी में हुआ था। उन्होंने पिछले साल शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था। अपनी तेज बाउंसर और अलग-अलग गेंदबाजी तकनीकों से उन्होंने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उनकी खास गेंद वाइड यॉर्कर उन्हें और भी खतरनाक बनाती है। इसी दमदार प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 31, 2025 09:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें