---विज्ञापन---

IPL 2024: टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल का आईपीएल में दिखेगा दम! इतिहास रचने से 14 विकेट दूर

22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज होगा। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल इतिहास रच सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 20, 2024 18:29
Share :
IPL 2024 Yuzvendra Chahal needs 14 Wickets to be First Indian to complete 350 Wickets in T20s
IPL 2024 Yuzvendra Chahal needs 14 Wickets to be First Indian to complete 350 Wickets in T20s इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

IPL 2024, Yuzvendra Chahal: इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज होगा। पहले ही मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। लीग के चौथे मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सीजन इतिहास रच सकते हैं। इसके लिए उन्हें 14 विकेट चाहिए हैं।

पहले भारतीय गेंदबाज बनेंगे

भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल ने अब तक खेले 290 टी20 मुकाबलों की 287 पारियों में 336 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 23.39 की और इकॉनमी 7.61 की रही है। IPL के 17वें सीजन में 14 विकेट लेते ही चहल के टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज होंगे। उनके अलावा पीयूष चावला ने टी20 में 302 और रविचंद्रन अश्विन ने 301 विकेट चटकाए हैं।

---विज्ञापन---

टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय

युजवेंद्र चहल: 336 विकेट
पीयूष चावला: 302 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 301 विकेट
भुवनेश्वर कुमार: 288 विकेट
अमित मिश्रा: 284 विकेट

चहल ने IPL में लिए सर्वाधिक विकेट

युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने लीग में अब तक खेले 145 मैच की 144 पारियों में 187 शिकार किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 21.68 की और इकॉनमी 7.66 की रही है। 5/40 लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

---विज्ञापन---

IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल: 187 विकेट
ड्वेन ब्रावो: 183 विकेट
पीयूष चावला: 179 विकेट
अमित मिश्रा: 173 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 171 विकेट

ये भी पढ़ें: IPL 2024: CSK के खिलाफ 6 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली, अभी तक कोई भी भारतीय नहीं कर सका ऐसा

ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB के खिलाफ जीत के साथ आगाज करेगी CSK! आंकड़ों ने बढ़ाई फाफ की टेंशन

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 20, 2024 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें