Virat Kohli & Smriti Mandhana Special Connection RCB: विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम की शान हैं। विराट कोहली जहां पुरुष क्रिकेट में किंग हैं, तो वहीं स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट की क्वीन हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज गेंदबाजी करने से कतराता है। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसे कनेक्शन भी हैं, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल यह कनेक्शन भारतीय क्रिकेट लीग से जुड़ा हुआ है।
एक तरफ विराट कोहली आईपीएल में धमाल मचाते हैं, वहीं स्मृति मंधाना वुमेंस प्रीमियर लीग में धमाल मचा रही हैं और खास बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं। जहां मंधाना डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभाल रही हैं। जबकि विराट कोहली भी आईपीएल में बैंगलोर की कप्तानी संभाल चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है विराट कोहली और समृति मंधाना के बीच खास कनेक्शन।
विराट कोहली और मंधाना की जर्सी नंबर 18
विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों ही 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं और दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ-साथ अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए काफी अहम रोल निभाते हैं। शायद यह संयोग की होगा कि विराट कोहली भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं, वहीं मंधाना भी डब्ल्यूपीएल में बैंगलोर की तरफ से ही खेलती हैं। दोनों ही खिलाड़ी बैंगलोर के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देते हैं। जबकि दोनों ही खिलाड़ियों का जर्सी नंबर भी 18 ही है।
Irfan Pathan said, "if Virat Kohli and RCB win IPL 2024, it'll be the biggest moment in IPL history". pic.twitter.com/iZuI1DOVBF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 12, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर कोच ने दिया बयान, किसी भी ग्रेड में डाल देते
बैंगलोर के लिए दूसरे सीजन में लगाई हाफ सेंचुरी
पहले विराट कोहली की बात करें तो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2008 में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वह अपने पहले सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे। जबकि आईपीएल के दूसरे सीजन में विराट कोहली ने बैंगलोर के तीसरे मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 32 बॉल पर 50 रन बनाए थे। वहीं वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के तीसरे मैच में ही स्मृति मंधाना ने भी डब्ल्यूपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया था। मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 74 रन की पारी खेली थी। मंधाना पहले सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाई थी।
Virat Kohli 🤝 Smriti Mandhana 1️⃣8️⃣#RCB #IPL2024 #ViratKohli #SmritiMandhana pic.twitter.com/VYUDuckzde
— Jega8 (@imBK08) February 29, 2024
ये भी पढ़ें- WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में RCB को हराया, हासिल की दूसरी जीत
दोनों को मिली हार
विराट कोहली और स्मृति मंधाना के बीच तीसरा कनेक्शन आपको और भी हैरान कर देगा। दरअसल दोनों ही खिलाड़ियों के अर्धशतक लगाने के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों ही भारतीय टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। मंधाना ने पहली बार 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। वहीं विराट कोहली भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
We go down tonight, but not without a fight. 💪
Well played, Delhi! 👍
We trust our girls to bounce back stronger from this! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2024 #RCBvDC pic.twitter.com/9aUk5xQK0g
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 29, 2024